बिना राशन कार्ड के कैसे मिलेगा अनाज, नए साल में बदल जाएगा ये नियम
भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लोगों को कम कीमत पर सरकारी राशन दिया जाता है. इसके लिए सरकार लोगों को राशन कार्ड जारी करती है. इसे दिखाकर ही राशन डिपो पर मुफ्त और कम कीमत पर राशन मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में बात की जाए तो लगभग 20 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड मौजूद हैं. इन के जरिए 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगों मुफ्त राशन दिया जाता है. हर राज्य में जरूरतमंदों को इस सुविधा का लाभ मिलता है. लेकिन अब इसमें नियम बदल दिए गए हैं.
नए साल से राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा. राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं पडे़गी. इसके लिए मेरा राशन 2.0 (Mera Ration 2.0) ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आप अब आपको राशन डिपो जाकर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी. आप मेरा राशन 2.0 ऐप के जरिए ही राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
मेरा राशन 2.0 ऐप फोन में इंस्टाॅल करने के बाद आपको ओपन करनी है. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और फोन नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगी वेरीफाई करने के बाद मेरा राशन 2.0 में आप राशन कार्ड देख सकेंगे.
सरकार की इस पहल का फायदा उन लोगों को होगा जो लोग अपने शहर से दूर रह रहे होते हैं. वह राशन कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं ले पा रहे थे. अब वह फोन में ही राशन कार्ड दिखाकर राशन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -