26 जनवरी को क्या रहेगा परेड का टाइम? क्या दिल्ली मेट्रो के समय पर पड़ेगा असर, जानिए सब कुछ

परेड का पहला चरण कर्तव्य पथ से शुरू होगा और इसका उद्देश्य देश की संस्कृति और उपलब्धियों को दर्शाना है. इस साल गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारत विरासत और विकास' है , जो गणतंत्र के विकास और प्रगति पर केंद्रित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इन सभी के बीच आपको ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस दिन परेड का वक्त क्या रहेगा और इससे क्या दिल्ली मेट्रो के संचालन पर कोई असर पड़ेगा या नहीं.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो आम दिनों में सुबह 6 बजे से शुरू होती है, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सुविधा सुबह 4 बजे से ही मिलने लगेंगी. जिससे लोगों को कर्तव्य पथ पर जाने के लिए मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
आपको बता दें कि 26 जनवरी के मौके पर परेड सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट लेना होगा जो रक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध है तो वहीं ऑफलाइन टिकट सेना भवन और शास्त्री भवन स्थित दिल्ली टिकटिंग केंद्रों से खरीद सकेंगे.
प्रोग्राम स्थल पर पहुंचने के लिए आप मेट्रो से सीधे मंडी हाउस या केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन जा सकते हैं. जहां से कर्तव्य पथ केवल 10 मिनट की दूरी पर ही है.
इसके अलावा अगर आप खुद के वाहनों से आ रहे हैं तो जाम से बचने के लिए आप रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग का इस्तेमाल करें.
26 जनवरी की परेड विजय चौक कर्तव्य पथ से होते हुए लाल किला पहुंचेगी. जिसके कारण कई सारे रास्ते बंद रहेंगे. आप गूगल मैप के जरिए भी कम जाम वाले रास्तों को खोज सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -