ट्रेन में किस जगह रहते हैं सुरक्षा गार्ड और TTE? जरूरत पड़ने पर काम आएगी ये जानकारी
ट्रेन में सफर काफी आरामदायक और बजट फ्रेंडली होता है, ऐसे में देशभर के ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रा के दौरान कई बार यात्रियों को कुछ परेशानी भी होती हैं, जिनकी शिकायत वो टीटीई या फिर सुरक्षा गार्ड से करते हैं.
अब सवाल है कि इमरजेंसी में या देर रात आप कैसे TTE को आप खोज सकते हैं और इतनी बड़ी ट्रेन में ये आपको कहां मिलेगा?
दरअसल टीटीई और सुरक्षा गार्ड की एक बर्थ होती है, जहां ये रहते हैं. शताब्दी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ में रहते हैं.
इंटरसिटी में डी-1, डी-3, डी-5 और डी-5 बर्थ में टीटीई आपको मिल जाएगा. सुपरफास्ट ट्रेन में ए-1 कोच की बर्थ नंबर 5 में टीटीई होता है.
अब सुरक्षा गार्ड यानी आरपीएफ और जीआरपी जवान की बात करें तो ट्रेन के एस-1 कोच में ये आपको मिल जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -