झुलसा रही थपेड़ेमार धूप! बाहर निकलते वक्त ले जाएंगे ये 7 आइटम्स तो नहीं होंगे परेशान!
अक्सर लोग गर्मी के मौसम में कम बाहर जाते हैं. लेकिन कई काम ऐसे होते हैं. जो जाकर ही हो पाते हैं. इसलिए आप धूप से बचने के लिए साथ में छाता लेकर जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मी में जब तेज धूप पड़ती है. तो हमारी आंखें बहुत प्रभावित होती हैं. हम सीधा कुछ देख नहीं पाते. इसलिए अक्सर आपको लोग सनग्लासेस लगाए हुए देखते हैं. गर्मी में काला चश्मा आपकी आंखों को धूप से बचाता है.
गर्मी में में तेज धूप सीधे सिर पर पड़ती है. ऐसे में आप सिर को तेज धूप से बचाने के लिए कैप अपने साथ ले जा सकते हैं.
तेज धूप आपकी स्किन को प्रभावित करती है. ऐसे में आप सूरज की हानिकारक यूवी रे से खुदको बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम साथ ले जा सकते हैं. यह आपकी बाॅडी को टैनिंग से भी बचाती है.
गर्मी में तेज धूप से शरीर में पसीना भी बहुत निकलता है. जिससे शरीर चिपचिपा हो सकता है. इसलिए आप साथ में एक रूमाल भी ले जा सकते हैं.
या फिर आप सूती कपड़े का गमछा या फिर कुछ टिश्यू पेपर्स भी रख सकते हैं. जो गर्मियों में पसीना पोंछकर शरीर सूखा रखने में मदद कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -