इस राज्य के लोगों को मिल रहा है लाखों रुपये का मुफ्त इलाज, हैरान रह जाएंगे आप
इसके अलावा केंद्र सरकार भी देश के नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाती है. इस योजना में 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज मिलता है. लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कई पात्रताएं तय की गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाहे केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना हो या फिर दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना. इसका लाभ सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है. लेकिन भारत का एक राज्य ऐसा भी है. जहां ना उम्र की कोई सीमा है ना किसी तरह का दूसरा कोई बंधन.
बता दें राजस्थान में प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलता है. इसमें किसी तरह की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. और ना ही इस योजना के तहत इलाज के लिए किन्हीं लोगों को बाहर रखा गया है.
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम का नाम है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना. राजस्थान के हर एक परिवार को इस योजना के तहत लाभ मिलता है. योजना में 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सामाजिक, आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों और लघु एवं सीमांत किसानों तथा संविदा कर्मचारियों को योजना में कोई पैसा नहीं देना होता. इसके लिए प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से भरा जाता है.
तो वहीं इसके अलावा और जो भी लोग हैं. वह भी इस योजना में 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज का लाभ ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें 850 रुपये का हर साल प्रीमियम देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -