एक्सप्लोरर
आधार कार्ड में फोटो से लेकर एड्रेस अपडेट कराने तक फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
आधार कार्ड बनवाते वक्त जानकारी में कुछ गलतियां हो जाती हैं. इसीलिए यूआइडीएआइ ने इसमें सुधार की गुंजाइश रखी है. आधार कार्ड की जानकारियों में बदलाव के लिए यह स्टेप्स करें फाॅलो.
![आधार कार्ड बनवाते वक्त जानकारी में कुछ गलतियां हो जाती हैं. इसीलिए यूआइडीएआइ ने इसमें सुधार की गुंजाइश रखी है. आधार कार्ड की जानकारियों में बदलाव के लिए यह स्टेप्स करें फाॅलो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/ec5aa71986bd15db0b0fb84f284576561709384461929907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर देश में रहने वाले नागरिकों के लिए भारत में रहने वालों के लिए कुछ दस्तावेज बेहद अहम होते हैं. इसी तरह भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए भी कई दस्तावेज ऐसे हैं जो जरूरी होते हैं.
1/6
![उन्हीं दस्तावेजों में एक है आधार कार्ड. साल 2009 में देश में यह सेवा शुरू हुई थी और अब करीब भारत की 90% आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba69f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्हीं दस्तावेजों में एक है आधार कार्ड. साल 2009 में देश में यह सेवा शुरू हुई थी और अब करीब भारत की 90% आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
2/6
![लेकिन कभी कभार आधार कार्ड बनवाते वक्त जानकारी में कुछ गलतियां हो जाती हैं. यूआइडीएआइ ने इसमें सुधार की गुंजाइश रखी है. कुछ चीज आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. जिनमें ऐड्रेस शामिल है. वहीं फोटो,जन्मतिथि, नाम आदि चीज बदलवाने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9590b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कभी कभार आधार कार्ड बनवाते वक्त जानकारी में कुछ गलतियां हो जाती हैं. यूआइडीएआइ ने इसमें सुधार की गुंजाइश रखी है. कुछ चीज आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. जिनमें ऐड्रेस शामिल है. वहीं फोटो,जन्मतिथि, नाम आदि चीज बदलवाने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ेगा.
3/6
![आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. वहां पहुंचकर आप वहां मौजूद अधिकारी से आधार अपडेशन फॉर्म लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef8d92a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. वहां पहुंचकर आप वहां मौजूद अधिकारी से आधार अपडेशन फॉर्म लें.
4/6
![और आपको जो भी जानकारी बदलवानी है. वह सब जानकारी उस फॉर्म में भर दें और साथ में आपको फोटो भी बदलवाना है. तो आधार कार्ड केंद्र अधिकारी आपका नया फोटो मशीन द्वारा अपडेट कर देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/032b2cc936860b03048302d991c3498fa1199.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और आपको जो भी जानकारी बदलवानी है. वह सब जानकारी उस फॉर्म में भर दें और साथ में आपको फोटो भी बदलवाना है. तो आधार कार्ड केंद्र अधिकारी आपका नया फोटो मशीन द्वारा अपडेट कर देंगे.
5/6
![इसके लिए आपको तय फीस देनी होगी. अगर आप जन्म तिथि नाम या आदि जानकारी बदलवा रहे हैं. तो उसके लिए आपको सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी देने होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/18e2999891374a475d0687ca9f989d83781fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके लिए आपको तय फीस देनी होगी. अगर आप जन्म तिथि नाम या आदि जानकारी बदलवा रहे हैं. तो उसके लिए आपको सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी देने होंगे.
6/6
![प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर होगा. 90 दिन के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. आप चाहें तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं. या नया आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566063ca4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर होगा. 90 दिन के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. आप चाहें तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं. या नया आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
Published at : 02 Mar 2024 06:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion