Toll Tax Rules: रिटायरमेंट के बाद भी इन जवानों को टोल टैक्स में मिलती है छूट, फास्टैग की जरूरत भी नहीं
टोल बूथ पर कई लोग मुफ्त में निकलने की कोशिश करते हैं और अपनी आईडी दिखाते हैं, लेकिन अब ये सब जुगाड़ नहीं चलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि कई लोगों को टोल प्लाजा पर मुफ्त एंट्री मिलती है, यानी सरकार की तरफ से इन लोगों को टैक्स में छूट दी गई है.
कुछ ऐसे लोगों को भी टोल टैक्स में छूट दी जाती है, जो सेना से रिटायर हो चुके हों. अब अगर आपको लग रहा है कि सभी सैनिकों को छूट मिलती है तो आप गलत हैं.
दरअसल जिन जवानों को भी वीरता पुरस्कार दिया जाता है, उन्हें भारत सरकार की तरफ से मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है. यानी उन्हें टोल नहीं देना पड़ता है.
टोल बूथ पर ऐसे जवानों को सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाना होता है. जिसके बाद उन्हें बिना टोल टैक्स के एंट्री मिल जाती है.
कई लोगों को ये लगता है कि सेना के जवानों को उनकी पर्सनल कार में भी मुफ्त एंट्री मिल जाती है, लेकिन जब तक जवान ड्यूटी पर नहीं है तब तक टोल चुकाना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -