एक्सप्लोरर
गाड़ी का चालान कटते हुए पुलिसवाले से क्या सवाल कर सकते हैं आप? जान लीजिए अपने अधिकार
Traffic Rules: जब ट्रैफिक पुलिस आपका चालान करें. तो आप मौके पर चालान काटने वाले पुलिसवाले से पूछ सकते हैं यह सवाल. जानें ऐसे मौके पर क्या कर सकते हैं आप क्या होते हैं आफके अधिकार.
![Traffic Rules: जब ट्रैफिक पुलिस आपका चालान करें. तो आप मौके पर चालान काटने वाले पुलिसवाले से पूछ सकते हैं यह सवाल. जानें ऐसे मौके पर क्या कर सकते हैं आप क्या होते हैं आफके अधिकार.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/3fb1fdf7808a45771931bad080b9cf411732194765615907_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़कों पर चलने के लिए वाहनों के लिए कुछ नियम बनाए गए होते हैं. जो सभी वाहन चालकों को मानने होते हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान किया जाता है.
1/6
![और सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि ट्रैफिक लाइट्स पर लगे हुए कैमरे भी आप कहां चालान कर सकते हैं. अगर आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं जैसे रेड लाइट जंप कर रहे हैं या फिर ओवर स्पीडिंग कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपका चालान ट्रैफिक कैमरा कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bba254.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि ट्रैफिक लाइट्स पर लगे हुए कैमरे भी आप कहां चालान कर सकते हैं. अगर आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं जैसे रेड लाइट जंप कर रहे हैं या फिर ओवर स्पीडिंग कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपका चालान ट्रैफिक कैमरा कर सकता है.
2/6
![ज्यादातर चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा ही किए जाते हैं. जब ट्रैफिक पुलिस आपका चालान करें. तो आपके भी कर सकते हैं. मसलन आप ट्रैफिक पुलिस वाले से चालान काटने का कारण पूछ सकते हैं. आप पूछ सकते हैं कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए आपका चालान किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd961992.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्यादातर चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा ही किए जाते हैं. जब ट्रैफिक पुलिस आपका चालान करें. तो आपके भी कर सकते हैं. मसलन आप ट्रैफिक पुलिस वाले से चालान काटने का कारण पूछ सकते हैं. आप पूछ सकते हैं कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए आपका चालान किया जा रहा है.
3/6
![इसके अलावा आप यह भी पूछ सकते हैं किस कानून और किस नियम के तहत आपका चालान काटा जा रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को आपको इस बात की जानकारी देनी होगी आपने किस नियम का उल्लंघन किया है और किन नियमों के तहत आपका चालान किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef62368.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा आप यह भी पूछ सकते हैं किस कानून और किस नियम के तहत आपका चालान काटा जा रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को आपको इस बात की जानकारी देनी होगी आपने किस नियम का उल्लंघन किया है और किन नियमों के तहत आपका चालान किया जा रहा है.
4/6
![अगर आप तुरंत चालान नहीं भरना चाहते. और आप ऑनलाइन चालान भरना चाहते हैं. तो आप वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से पूछ सकते हैं. ऑनलाइन चालान कैसे भरा जाएगा इसके लिए ई चालान प्रणाली कैसी होगी. या फिर आप पूछ सकते हैं कैश चालान दिया जाएगा या ऑनलाइन.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/032b2cc936860b03048302d991c3498f3cc33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप तुरंत चालान नहीं भरना चाहते. और आप ऑनलाइन चालान भरना चाहते हैं. तो आप वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से पूछ सकते हैं. ऑनलाइन चालान कैसे भरा जाएगा इसके लिए ई चालान प्रणाली कैसी होगी. या फिर आप पूछ सकते हैं कैश चालान दिया जाएगा या ऑनलाइन.
5/6
![ट्रैफिक चालान कटने के दौरान आप चाहे तो पुलिस अधिकारी से उसकी पहचान पत्र की भी मांग कर सकते हैं. आपका चालान, चालान बुक या ई-चालान मशीन से काटा जाए तभी आप उस राशि अदा करें अन्यथा नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/18e2999891374a475d0687ca9f989d837541b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रैफिक चालान कटने के दौरान आप चाहे तो पुलिस अधिकारी से उसकी पहचान पत्र की भी मांग कर सकते हैं. आपका चालान, चालान बुक या ई-चालान मशीन से काटा जाए तभी आप उस राशि अदा करें अन्यथा नहीं.
6/6
![आप चालान कटने के के बाद मौके पर मौजूद संबंधित पुलिस अधिकारी से चालान की रसीद जरूर प्राप्त करें. भले ही अपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया हो लेकिन पुलिस आपके साथ अभद्रता नहीं कर सकती. कोई अधिकारी ऐसा करे तो आप उस अधिकारी का नाम नोट कर लें और उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. या आप ऑनलाइन भी शिकायत कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566004dd1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप चालान कटने के के बाद मौके पर मौजूद संबंधित पुलिस अधिकारी से चालान की रसीद जरूर प्राप्त करें. भले ही अपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया हो लेकिन पुलिस आपके साथ अभद्रता नहीं कर सकती. कोई अधिकारी ऐसा करे तो आप उस अधिकारी का नाम नोट कर लें और उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. या आप ऑनलाइन भी शिकायत कर सकते हैं.
Published at : 22 Nov 2024 10:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)