Fog Pass Device: घने कोहरे में भी कैसे रफ्तार पकड़ लेती है ट्रेन, नहीं होता हादसे का डर
सर्दियों में सुबह और देर रात काफी ज्यादा फॉग रहता है, इसी घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ता है और वो लेट होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि पिछले कुछ सालों में ट्रेन डिले होने के मामले कुछ हद तक कम हुए हैं, अब कई ट्रेनें ऐसी हैं जो घने कोहरे में भी फर्राटा भरती हैं.
भारतीय रेलवे ने लगभग सभी ट्रेनों में अब फॉग पास डिवाइस लगा दिए हैं, जिनकी मदद से घने कोहरे में भी ट्रेन रफ्तार से दौड़ सकती है.
फॉग पास एक जीपीएस बेस्ड डिवाइस है, जिसका काम लोको पायलट को नेविगेट करना है. ये डिवाइस तमाम तरह की जानकारी चालक को देता है, जिससे ट्रेन की रफ्तार पर असर नहीं पड़ता.
ये एक पोर्टेबल डिवाइस है, जो भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनों में लगाया जा चुका है. 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में ये डिवाइस काम करता है.
इसी फॉग पास डिवाइस से खराब मौसम में भी ट्रेनों को उचित रफ्तार से चलाने में मदद मिल रही है, हालांकि इस सिस्टम के बावजूद आज भी ठंड के मौसम में कई ट्रेनें डिले होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -