एक्सप्लोरर
UCC लागू होने के बाद सभी को इतने महीने के भीतर कराना होगा शादी का रजिस्ट्रेशन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस
UCC Uttarakhand Marriage Registration: उत्तराखंड में आज से लागू हुआ UCC अब सभी धर्मों की शादियों का करवाना होगा रजिस्ट्रेशन. जानेें कितने दिनों का मिलेगा समय और क्या होगी इसके लिए पूरी प्रक्रिया.

आज यानी 27 जनवरी का दिन उत्तराखंड के लोगों के लिए बेहद ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि उत्तराखंड में 27 जनवरी से यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट (UCC) लागू हो गया है. यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू होते ही उत्तराखंड में अब शादी, रिलेशनशिप, प्रॉपर्टी जैसी चीजों के नियम बदल जाएंगे.
1/6

फिलहाल भारत में जहां अलग-अलग धर्म के हिसाब से अलग-अलग शादियों के लिए कानून बनाए गए हैं. और उन्हीं के आधार पर शादियां होती हैं. लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद सभी धर्म इसके अंतर्गत आएंगे. सभी को इसके नियम मानने होंगे.
2/6

समान नागरिक संहिता यानी UCC के लागू होने के बाद ड्यूल मैरिज और हलाला जैसी प्रथाएं भी बंद हो जाएगी. अगर कोई कपल एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहेगा. तो उसके लिए भी उसे रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा.
3/6

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के लागू होने के बाद सभी लोगों के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है. कितने दिनों के भीतर मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. क्या होगा इसके लिए पूरा प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं.
4/6

UCC के तहत उत्तराखंड में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए कट ऑफ डेट 27 मार्च 2010 रखी गई है. यानी उसके बाद से हुई सभी शादियों का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. बता दें इसके लिए 6 महीनों का समय दिया गया है. इस समय अविधि के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा.
5/6

उत्तराखंड सरकार की ओर से इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है. किसी को भी अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना है तो वह सरकार के आधिकारिक पोर्टल ucc.uk.gov.in पर अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
6/6

इस वेबसाइट पर जाकर पहले अकाउंट बनाना होगा उसके बाद जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. और फिर फीस चुकानी होगी इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. बता दें इस वेबसाइट के जरिए लिव इन का रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकेगा.
Published at : 27 Jan 2025 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
