एक्सप्लोरर
कैसा दिखता है ट्रेन का फर्स्ट एसी वाला केबिन, जानें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं
First AC Cabin: भारतीय रेलवे में सबसे सहूलियत वाला कोच फर्स्ट एसी होता है. कैसा होता है फर्स्ट एसी का केबिन. क्या-क्या मिलती है फर्स्ट एसी केबिन में यात्रियों को सुविधाएं. चलिए जानते हैं.
![First AC Cabin: भारतीय रेलवे में सबसे सहूलियत वाला कोच फर्स्ट एसी होता है. कैसा होता है फर्स्ट एसी का केबिन. क्या-क्या मिलती है फर्स्ट एसी केबिन में यात्रियों को सुविधाएं. चलिए जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/d974f324148cb0b3af4733c6de4f18b11715294589754907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सन् 1853 में भारत में पहली ट्रेन चली थी. आज भारत में रोजाना 22 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं. जिनमें 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें यात्री ट्रेने हैं.
1/6
![भारतीय रेल में अलग-अलग तरह की कोच होते हैं. जिनमें यात्रियों के लिए जनरल कोच, स्लीपर कोच, थर्ड एसी, सेकेंड एसी,फर्स्ट एसी. तो वहीं शार्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनों में एसी चेयर कार जैसे कोच होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b200f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय रेल में अलग-अलग तरह की कोच होते हैं. जिनमें यात्रियों के लिए जनरल कोच, स्लीपर कोच, थर्ड एसी, सेकेंड एसी,फर्स्ट एसी. तो वहीं शार्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनों में एसी चेयर कार जैसे कोच होते हैं.
2/6
![सबसे सहूलियत और सुविधायुक्त कोच की बात की जाए तो वह होता है फर्स्ट एसी कोच. इसका किराया सबसे मंहगा होता है. यह ट्रेन के बाकी कोचों से काफी अलग होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9714fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे सहूलियत और सुविधायुक्त कोच की बात की जाए तो वह होता है फर्स्ट एसी कोच. इसका किराया सबसे मंहगा होता है. यह ट्रेन के बाकी कोचों से काफी अलग होता है.
3/6
![फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटे नहीं होती हैं. कोच में पांच केबिन और तीन कूप होते हैं, जिनमें कुल 26 यात्री बैठ सकते हैं. तो वहीं कुछ फर्स्ट एसी कोचों में चेयर सिटिंग की सुविधा होती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef354f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटे नहीं होती हैं. कोच में पांच केबिन और तीन कूप होते हैं, जिनमें कुल 26 यात्री बैठ सकते हैं. तो वहीं कुछ फर्स्ट एसी कोचों में चेयर सिटिंग की सुविधा होती हैं.
4/6
![फर्स्ट एसी कोच के एक केबिन में दो बर्थ के दो सेट एक-दूसरे के सामने होते हैं. तो वहीं कूप में में सिर्फ दो बर्थ होती हैं. फर्स्ट एसी में ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ी दी गई होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/032b2cc936860b03048302d991c3498f2448b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फर्स्ट एसी कोच के एक केबिन में दो बर्थ के दो सेट एक-दूसरे के सामने होते हैं. तो वहीं कूप में में सिर्फ दो बर्थ होती हैं. फर्स्ट एसी में ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ी दी गई होती है.
5/6
![फर्स्ट एसी केबिन का फ्लोर बाकी कोचों के फ्लोर तरह नहीं होता. इसमें कालीन बिछे हुए होते हैं. इसके साथ ही केबिन में मौजूद हर बर्थ में रीडिंग लैंप की व्यवस्था भी दी गई होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d836b509.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फर्स्ट एसी केबिन का फ्लोर बाकी कोचों के फ्लोर तरह नहीं होता. इसमें कालीन बिछे हुए होते हैं. इसके साथ ही केबिन में मौजूद हर बर्थ में रीडिंग लैंप की व्यवस्था भी दी गई होती है.
6/6
![सभी केबिन में कचरा फेंकनें के लिए डस्टबिन भी दिया गया होता है. इसके साथ ही कोच सहायक को बुलाने के लिए एक बेल बटन भी दिया गया होता है. जिसका इस्तेमाल करके सहायक को कभी भी बुलाया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56607fbc4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सभी केबिन में कचरा फेंकनें के लिए डस्टबिन भी दिया गया होता है. इसके साथ ही कोच सहायक को बुलाने के लिए एक बेल बटन भी दिया गया होता है. जिसका इस्तेमाल करके सहायक को कभी भी बुलाया जा सकता है.
Published at : 10 May 2024 07:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)