PM CARES से किन बच्चों को मिल सकता है लाभ? यहां जानें स्कीम के लिए अप्लाई करने का तरीका
भारत में केन्द्र सरकार बच्चों के लिए कई स्कीम चलाती है. इसमें कुछ स्कीम ऐसी भी हैं. जो खास कारण और खास मौकों को देखते हुए चलाई गईं थीं. इन्ही में से एक स्कीम है पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का ऐलान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2021 को किया था. इस योजना के तहत उन बच्चों को मदद दी जानी थी. जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड के चलते हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार ने इस योजना के तहत 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 तक जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या गार्जियन को खोया. उन्हें पीएम केयर्स स्कीम के तहत मिलने मदद की जाएंगी. PMO द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी कि इस स्कीम के तहत बच्चों को किस तरह लाभ दिया जाएगा. इसके तहत बच्चों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. स्वास्थ्य बीमा देना, उनकी शिक्षा का ख्याल रखना. इसके साथ ही उन्हें वित्तीय मदद भी देना था.
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पोर्टल पर जिन बच्चों के नामों की सूची आएगी. उसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को उतनी राशि जारी करने के लिए पीएम केयर फंड को एक मांग भेजनी होगी. उसके बाद राशि मंत्रालय द्वारा उस बच्चे के खाते में जमा होगी. यह खाता मंत्रालय द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के नाम से खोला जाएगा. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.
इस योजना के तहत बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए मोदी सरकार की ओर से pmcaresforchildren.in नाम से पोर्टल बनाया. इसी पोर्टल के तहत बच्चों की पूरी मदद और उनकी जानकारी एकत्रित होती है.
इस योजना में उन सभी बच्चों को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत लाभ का हकदार होने के लिए बच्चे की आयु माता-पिता की मृत्यु की तिथि पर 18 वर्ष से कम होनी चाहिए.
इस योजना के तहत 30 मई 2022 को भारत के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तरीके से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की है. इस योजना में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम वर्चुअल हेल्थ कार्ड की भी शुरुआत की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -