क्या दिल्ली में बुजुर्गों और महिलाओं को नहीं मिलेगा नई योजना का लाभ? जान लीजिए क्या है सच
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने चुनाव के ऐलान से पहले ही दिल्ली वासियों के लिए कई योजनाओं के ऐलान कर दिया है. इनमें महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, तो बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दोनों ही योजनाओं के लिए दिल्ली में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद उन्हें कार्ड भी दे रहे हैं.
दिल्ली सरकार के महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे. चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. इसके अलावा संजीवनी योजना में भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
इस बीच भाजपा भी मैदान में उतर आई है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि इन योजनाओं में दिल्ली के लोगों को लाभ नहीं मिलेगा और आम आदमी पार्टी लोगों को भ्रमित कर रही है. क्या वाकई ऐसा है. क्या फिलहाल लोगों को लाभ नहीं मिलेगा.
इस सवाल पर तथ्यों के आधार पर बात करें तो आधिकारिक तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. यानी फिलहाल इस तरह की कोई योजना है नहीं.
वहीं बात संजीवनी योजना की जाए तो उसे लेकर के भी फिलहाल आधिकारिक तौर पर प्रेस रिलीज या अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन सरकार ने योजनाओं का ऐलान कर दिया है. तो ऐसे में इस बात के भी पूरे आसार हैं कि इनके नोटिफिकेशन और बाकी जानकारी भी जल्द जारी की जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -