किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं इतने लाख तक का मुफ्त इलाज, ये नियम नहीं जानते होंगे आप

ऐसे में क्या आप जानते हैं दिल्ली के कुछ अस्पताल ऐसे हैं जिसमें आप बगैर किसी खास दस्तावेज के अपना इलाज मुफ्त करा सकते हैं. वो भी लग्जरी और बड़े अस्पतालों में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के 61 प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं.

हाईकोर्ट बेड फ्री इंस्पेक्शन कमेटी के अनुसार दिल्ली के 61 प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज दिया जाता है. इसके पीछे की वजह बड़ी रोचक है.
दरअसल, ये सभी अस्पताल सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इन्हें 10 प्रतिशत आईपीडी, 25 प्रतिशत ओपीडी निशुल्क देने के आदेश हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 नंवबर 2002 के एक आदेश में कहा था कि इन अस्पतालों को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री इलाज देना होगा. जिसके बाद कई अस्पतालों ने इसका विरोध किया था, लेकिन ज्यूरिस्ट ने इसे लेकर 2018 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
हालांकि अब सरकार की ओर से आयुष्मान योजना भी चलाई जाती है, जिसके तहत पात्र लोगों को पांच लाख रुपये का इलाज वैसे ही मुफ्त मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -