Worst Traffic Cities: दुनिया के टाॅप-10 सबसे खराब यातायात वाले शहर, भारत के तीन सिटी इस लिस्ट में शामिल
पहले नंबर पर दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर है. 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सप्ताह के 30 घंटा हर एक व्यक्ति यातायात में गुजारता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर लाॅस एलिल्स है, जहां पर सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच ज्याद ट्रैफिक होता है. वहीं तीसरे नंबर पर सैन जोस है.
चौथा सबसे खराब यातायात शहर श्रीलंका का कोलम्बो है. पांचवे नंबर पर बांगलादेश को ढाका है. इसके बाद 7वें नंबर पर यूएई को शारजांह में सबसे खराब ट्रैफिक है.
World of Statistics की एक ट्वीट के मुताबिक, सबसे खराब यातायात में भारत के तीन शहर भी शामिल हैं. दिल्ली छठवें नंबर, 8वें पर कोलकाता और 10वें नंबर पर मुंबई है.
ग्वाटेमाला सिटी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है, जो स्पेन का एक फेमस शहर है.
रोड एक्सीडेंट डेथ की बात करें तो सबसे ज्यादा डोमिनिकन रिपब्लिक में 1 लाख में से सबसे ज्यादा मौत हुई है. इस लिस्ट में भारत 90वें नंबर पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -