यमुना एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग करने वालों का कैसे और कितने का कटेगा चालान
यह भारत का छठा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. रोजाना इस एक्सप्रेसवे पर 35000 से भी ज्यादा वाहन गुजरते हैं. उत्तर भारत में अब सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. सर्दियों में जमकर कोहरा भी पड़ता है जिस वजह से वाहनों की रफ्तार थम जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार भी कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस पर वाहनों की स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है. चलिए अब आपको बताते हैं किस स्पीड से ज्यादा की स्पीड पर चलने से कटेगा कितने रुपए का चालान.
यमुना विकास प्राधिकरण और की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हल्के वाहनों के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर दी गई है. तो वहीं भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय कर दी गई है.
अगर कोई भी वाहन चालक यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से स्पीड लिमिट को क्रॉस करता है. तो फिर उस पर जुर्माना किया जाएगा. बता दें रविवार यानी 15 दिसंबर से सभी वाहन चालकों के लिए यह नियम लागू हो चुके हैं.
अगर कोई हल्का वाहन लेकर 75 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा की स्पीड पर गाड़ी चलाता है. तो फिर उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा भारी वाहन अगर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा पर चलते हैं. तो उन पर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें सर्दियों में कोहरे के चलते होने वाले हादसों से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके लिए अलग से पेट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है. ताकि नए नियमों को सख्ती से पालन किया जाए. इसके अलावा कैमरे भी लगाए गए हैं. जिनसे निगरानी की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -