होम लोन लेने के बाद भी पड़ रही है पैसों की जरूरत? ऐसे करा सकते हैं टॉपअप
लेकिन अब वह समय जा चुका है. अब अगर लोगों को पैसे चाहिए होते हैं तो लोग बैंक का रुख करते हैं. बैंक लोगों की सहूलियत के हिसाब से हर तरह के लोन प्रोवाइड करवाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनमें घर खरीदने के लेए, कार खरीदने के लिए , बाइक खरीदने के लिए और पढ़ाई करने के लिए. जैसे होम लोन, कार लोन, बाइक लोन और स्टूडेंट लोन कई तरह के लोन दिए जाते हैं.
अगर आपने होम लोन ले रखा है. और आपको अधिक पैसों की जरूरत पड़ गई है. तो ऐसे मौके पर भी आपको बैंक द्वारा और पैसे दिए जा सकते हैं. इस सुविधा को टॉप अप लोन के नाम से जाना जाता है.
सभी बैंक टॉप अप लोन सुविधा को होम लोन पर देते हैं. यानी मान लीजिए अपने 10 लाख का लोन लिया है. और आपको ₹2,00,000 अपने जरूरी काम के लिए चाहिए.
तो ऐसे में जिस बैंक में आपका लोन चल रहा है. आपको उस बैंक में जाकर इस बारे में बात करनी है और बैंक आपको ₹2,00,000 टॉप अप लोन के तौर पर दे देगा.
इस रकम की किस्त भी आपके होम लोन की जो पहले से चली आ रही किस्त है. उस किस्त में एडजस्ट हो जाएगी. यानी मान लीजिए आप पहले 11000 रुपये की किस्त चुका रहे थे. ₹2,00,000 ऐड होने के बाद आप 13000 रुपये की किस्त चुकानी पड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -