कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन हैं जिसके कारण हर तरह की शूटिंग भी रूकी हुई हैं. ऐसे में घरों में कैद लोगों को लिए रामायण, उत्तर रामायण औऱ महाभारत जैसे तमाम पुराने हिट शोज रीटेलीकास्ट किए जा रहा हैं.
2/7
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 80 के दशक में परदे पर ऐसा शानदार किरदार निभाने वाले इस स्टार्स के बारे में और अब कहां ये दोनों बच्चे.
3/7
लव का किरदार मयूरेश क्षेत्रामदे नाम के शख्स ने निभाया था. मयूरेश ने अपने इस किरदार में शानदार काम किया था. लेकिन उत्तर रामायण के बाद वह अपनी पढ़ाई में लग गए. मयूरेश ने पढ़ाई का कुछ ऐसा रुख किया कि फिर एक्टिंग की तरफ नहीं मुड़े. बल्कि मयूरेश अब अमेरिका में हैं और कमीशन जंक्शन एफिलिएट नाम की कंपनी के सीईओ बन चुके हैं. लव यानि की मयूरेश क्षेत्रामदे अमेरिका में ही परिवार के साथ सेटल हो चुके हैं.
4/7
मयूरेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'मैं 5 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहा था. मुझे याद है 1989, अप्रैल का वह दिन जब मम्मी-पापा ने बताया था कि मैं लव के रोल के लिए चुना गया हूं. उस समय मैं 12 साल का था. मैंने 1999 में एक्टिंग छोड़ दी थी और अमेरिका आ गया था.' मयूरेश ने रामानंद सागर और उत्तर रामायण की पूरी यूनिट का भी धन्यवाद दिया है.
5/7
उत्तर रामायण ने रीटेलीकास्ट होने पर भी टीआरपी की लिस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. शो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और सभी लव कुश की खूब तारीफें कर रहे हैं.
6/7
इसके साथ ही बात करें कुश के किरदार की तो ये किरदार निभाया था एक्टर स्वप्निल जोशी ने.
7/7
स्वप्निल हिंदी और मराठी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. स्वप्निल ने कुश के अलावा श्री कृष्ण का भी किरदार निभाया है.