टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' में 'मैगी ज्ञान कांत' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी ने सोशल मीडिया पर बेहद जबरस्त अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है जिसके कारण वो लाइमलाइट में आ गई हैं. (Photo Credit: @vahbz Instagram)
2/7
हाल में अपनी जिंदगी को लेकर हैरान कर देने वाली आपबीती का खुलासा किया था. वाहबिज दोराबजी ने जो बताया है उसे जानने के बाद हर कोई शॉक्ड है कि इतनी मशहूर हस्ती को भी ऐसा कुछ झेलना पड़ा होगा. (Photo Credit: @vahbz Instagram)
3/7
वाहबिज दोराबजी ने बताया है कि मेडिकल कंडीशन्स की वजह से जब उनका वजन बढ़ गया तो उन्हें कोई कास्ट नहीं करना चाहता था. यहां तक कि ऑडिशंस में लोग उनसे कहते थे कि उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए. (Photo Credit: @vahbz Instagram)
4/7
वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं यह मान चुकी हूं कि हर किसी का बॉडी स्ट्रक्चर पतला नहीं हो सकता है साथ ही हर किसी महिला में इसके खिलाफ लड़ने की क्षमता भी नहीं होती है. मैं जानती हूं कि फिट रहना जरूरी है लेकिन कभी-कभी आपका मेटाबॉलिज्म उस तरह से सपोर्ट नहीं करता है, जैसे आप चाहते हैं. मैं रोज जिम जाती थी ताकि मैं एक खास तरीके की लग सकूं." (Photo Credit: @vahbz Instagram)
5/7
इसके आगे उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, "कुछ समय पहले मेडिकल कंडीशन्स की वजह से मैंने कुछ वजन गेन कर लिया था. जब मैं ऑडिशन्स पर जाती थी तो लोग मुझे कहते थे कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है." (Photo Credit: @vahbz Instagram)
6/7
वाहबिज दोराबजी ने आगे कहा, "जब मैं स्विमसूट पहनती थी तो लोग कहते थे कि मेरी जांघें बहुत चौड़ी लग रही हैं और मुझे यह नहीं पहनना चाहिए. अगर आप मोटे हो तो लोग आपको अलग-अलग नामों से पुकारने लगते हैं, जिससे आपका विश्वास कर होने लगता है. मैं कई बार इस वजह से टूट गई थी और मेरा आत्मविश्वास कहीं खो गया था." (Photo Credit: @vahbz Instagram)
7/7
आपको बता दें कि वाहबिज दोराबजी ने 'प्यार की एक कहानी', 'सावित्री', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे सीरियल में अहम किरदार निभा चुकी हैं. उन्हें प्यार की एक कहानी के लिए सपोर्टिंग रोल के लिए स्टार परिवार अवॉर्ड भी मिला. (Photo Credit: @vahbz Instagram)