Photos: वरुण-नताशा की शादी में इस लड़की ने लूट ली पूरी महफिल, जानिए कौन हैं ये 20 साल की हसीना
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. इसी बीच इस शादी से एक हसीना की खूब तस्वीरें वायरल हो रही है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाचा वरुण धवन और रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्में इंजॉय करती अंजिनी.
बता दें कि अंजिनी धवन श्रीदेवी बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया की काफी अच्छी दोस्त हैं.
वरुण नताशा की शादी में ये लड़की सेंटर ऑफ अटेंश रही. तमाम रस्मों से लेकर वरुण के परिवार के साथ इन्हे देखा गया. आगे कि स्लाइड में जानिए कि आखिर है कौन ये और क्या हैं इनका वरुण धवन के साथ रिश्ता.
शादी की इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि अंजिनी इंडो वेस्टर्न लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि ये हैं अंजिनी धवन. अंजिनी वरुण धवन की भतीजी हैं. अंजिनी वरुण धवन के चाचा और अभिनेता अनल धवन की पोती हैं.
बता दें कि अंजिनी की उम्र अभी महज 20 साल है. हालांकि अंजिनी अक्सर ही अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
बता दें कि अंजिनी स्टार डॉटर्स में काफी लोकप्रिय हैं और बॉलीवुड की कई सारी स्टार डॉटर्स अंजिनी की काफी अच्छी दोस्त हैं.
अंजिनी के पिता सिद्धार्थ धवन रिश्ते में वरुण के चचेरे भाई लगते हैं. अनिल धवन डायरेक्टर डेविड धवन के बड़े भाई हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -