देसी अंदाज में ऐसे नोरा और वरूण डांस करते नजर आएं ki ki चैलेंज पर
मुंबई पुलिस लोगों से इस चैलेंज को ना करने की अपील करती नजर आ रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताते चलें, मुंबई पुलिस के लिए ये चैलेंज किसी मुसीबत से कम नहीं. इस वजह से मुंबई पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, शैंपेन पापी की ड्रेक टाइप धुन के इस गाने की वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रही हैं. बच्चों से लेकर बड़े इसका हिस्सा बन रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नोरा इसके जवाब में कह रही हैं वांट टू राइड इन योअर रिक्शा. आई वांट मेक रोटी फॉर माई बेबी. वरूण फिर पूछते हैं किकि डू यू लव मी. नोरा फिर कहती हैं आई लव यू, आई एम योअर किकि.फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, नोरा फतेही ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि वेट फॉर द एंड. फोटोः इंस्टाग्राम
वीडियो में ये दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए वरूण पूछ रहे हैं ओए किकि डू यू लव मी? यू वांट टू राइड इन माई रिक्शा? विल यू मेक रोटी? फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि देसी अंदाज में शूट किए इस वीडियो का अभी सेकेंड पार्ट भी आना बाकी है. फोटोः इंस्टाग्राम
नोरा फतेही ने इस वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है वहीं वरूण ने ब्लैक टी और जींस के साथ ब्लैक गॉगल्स साथ में लिए हुए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके बाद दोनों ऑटो से उतरकर देसी अंदाज में ki ki चैलेंज पर डांस करते दिख रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
पूनम पांडे और अदा खान के बाद अब 'फुकरे' फेम वरूण शर्मा और नोरा फतेही ने देसी अंदाज में ki ki चैलेंज एक्सेप्ट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
ki ki चैलेंज पर अब बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. ki ki चैलेंज की खुमारी सबके सिर चढ़कर बोल रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -