IN PICS: आखिर मौत की सज़ा के बाद क्यों तोड़ दी जाती है पेन की निब?
आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि जज मौत की सज़ा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ देते हैं. आज हम आपको बताएंगे आखिर मौत की सज़ा सुनाने के बाद पेन की निब को क्यों तोड़ दिया जाता है. आगे के स्लाइड्स में देखें मौत की सज़ा के बाद क्यों तोड़ी जाती है पेन की निब..?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस पेन से किसी की मौत लिखी गई हो जज भी उस पेन को दोबारा इस्तेमाल करना ठीक नहीं समझते.
कई जजों का मानना है कि ऐसा भावनात्मक तौर पर भी किया जाता है.
IPC की धारा 302 में मौत की सजा का प्रावधान है. यह सज़ा बहुत कम ही दी जाती है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मौत की सज़ा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ने के पीछे कोई कानूनी प्रावाधान नहीं है.
मौत की सज़ा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़े जाने का कारण सिर्फ इतना है कि जिस पेन से किसी की मौत लिखी गई हो उस पेन का इस्तेमाल दोबारा ना किया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -