सावधान, वियाग्रा कहीं कर ना दे आपकी जिंदगी को बेरंग
रिसर्च में पाया गया कि सेक्स क्षमता को बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा का ओवरडोज इंसान की आंखों को बहुत नुकसान पहुंचाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, वियाग्रा का ओवरडोज इंसान की कलर्स पहचानने की शक्ति को कम कर देता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के दौरान देखा गया कि वियाग्रा के ओवरडोज के कारण ये व्यक्ति लाल रंग को ठीक से देख नहीं पा रहा था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर पुरुष अपनी सेक्स क्षमता और बढ़ाने के लिए वियाग्रा का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वियाग्रा लेने से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस केस के बारे में न्यूयार्क आई एंडइयर इनफर्मरी ऑफ माउंट सिनाई के निदेशक रिचर्ड रोसेन का कहना है कि वाकई इस प्रकार का प्रभाव हैरान करने वाला है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर्स के मुताबिक, वियाग्रा लेनी की निर्धारित सीमा 50एमजी है और वो भी डॉक्टर की सलाह पर. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हैरानी की बात ये थी कि ओवरडोज के कारण इलाज होने पर भी इस पुरुष की ये समस्या सालभर बाद भी दूर नहीं हो पाई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन ये कलर ना दिखने की समस्या वियाग्रा लेने के तुरंत बाद शुरू हो गई. डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि वियाग्रा के 50 एमजी से अधिक डोज लेने के कारण इस व्यक्ति के रेटिना का नुकसान पहुंचा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि ऐसी रिसर्च पहली बार आई है. अमेरिका के माउंट सिनाई हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं ने 31 साल के एक मरीज पर ये रिसर्च की. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -