लंबे समय तक बेडरूम में परफॉर्म करने के लिए ली जाने वाली वियाग्रा के बारे में आई ये बड़ी खबर
दुनियाभर में वियाग्रा लेने वालों की कमी नहीं है. लोग अपने निजी संबंधों में जोश भरने और सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने के लिए वियाग्रा का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब वियाग्रा का सेवन करने वालों की जेब पर मार पड़ने वाली हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
बताते चलें, आजकल युवाओं में भी लंबे समय तक बेडरूम में परफॉर्म करने के लिए वियाग्रा खाने का चलन बढ़ गया है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको बता दें, 100 Pfizer यानि वियाग्रा को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा भी कहा जाता है. डॉक्टर्स ऐसे लोगों को ये दवा लेने की सलाह देते हैं जिनको सेक्स के दौरान इरेक्शन में समस्या होती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
100 Pfizer पिल के साथ ही ब्लड प्रेशर, लंग कैसर और ग्लूकोमा की दवा भी अमेरिका में अब महंगी मिलेंगी.फोटोः गूगल फ्री इमेज
पहले जहां 100 ग्राम वियाग्रा के लिए 5068 रूपए देने होते थे वहीं अब 100 ग्राम पिल के लिए 6068 रूपए देने होंगे.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, अब ये पिल 1 जुलाई से महंगी हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दवा अब लगभग 20 फीसदी महंगी हो गई है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -