एक्सप्लोरर
'किंग ऑफ गुड टाइम्स' माल्या रचाने जा रहे हैं तीसरी शादी, कुछ ऐसी रही है उनकी मायावी दुनिया

1/10

इन तमाम जानकारियों के बाद आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जिस माल्या का जीवन इतना रंगीन रहा है उसकी तीसरी शादी कैसी होगी.
2/10

हसीनाओं के दीवाने विजय माल्या तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं. अपनी चाहत के लिए अपनी पसंद की लड़कियों का कैलेंडर बनवा लेने वाले माल्या उनकी कंपनी से जुड़ी रही एक एयर होस्टेस से शादी करने जा रहे हैं. अरबपति कारोबारी माल्या को किंग ऑफ गुड टाइम्स यानी हसीन लमहों का राजा कहा जाता था. बीयर, व्हिस्की, आईपीएल टीम, फुटबाल क्लब, फॉर्मूला वन रेसिंग और एयरलाइन्स ये सब माल्या का महज शौक नहीं कारोबार था. आज विजय माल्या. जेल जाने के डर से लंदन भागे हुए हैं. आगे देखिए किंग ऑफ गुड टाइम्स के रंगीन दुनिया की चुनिंदा तस्वीरें-
3/10

अपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए उन्होंने जो कर्जा लिया था उसे नहीं चुका पाने की वजह से हाल ही में इनकी एक-एक कर कई कारें नीलाम हो गई.
4/10

कहा जाता है विजय माल्या के कार कलेक्शान में दुनिया की कीमती से कीमती करीब 250 कारें मौजूद हैं पर वो आमतौर पर अपनी मेबैक 62 सिडान कार में फर्राटा भरना पसंद करतें हैं.
5/10

विजय माल्या को कारों का खास शौक है. वो ना सिर्फ बड़ी-बड़ी गाडि़यों में सफर करते हैं बल्कि बहुत ही सलीके से उसे अपने कलेक्शान में महफूज भी रखा है.
6/10

विजय माल्या को न केवल पार्टियों का शौक है बल्कि उन्हें कारों से भी खास लगाव है. कारों को लेकर उनके प्यार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि किसी पुराने कारों के शोरूम में उतनी गाडि़यां नहीं होंगी जितनी की माल्या के गैराज में हैं.
7/10

जब से इस कैलेंडर की शुरुआत हुई तब से विजय माल्या इससे जुड़े रहे हैं. इस कैलेंडर का बॉलीवुड को भी हर साल इंतजार रहता है क्योंकि इससे बॉलीवुड में नए चेहरों की एंट्री की संभावनाएं रहती हैं.
8/10

दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगीस फाकरी, लीसा हेडन, याना गुप्ता जैसे कई चेहरों को इस कैलेंडर से पहचान मिल चुकी है.
9/10

विजय माल्या की कंपनी ने 2003 में किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत की थी. भारत में इसे मॉडल और ऐक्ट्रेस के लिए सबसे शानदार लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है. क्योंकि यहां दिखने के बाद मॉडल्स बहुत जल्द लोगों की नजरों में आ जाते हैं.
10/10

जहां मायालोक है वहां विजय माल्या हैं. जहां माल्या हैं वहां ग्लैमर का तिलिस्मी संसार है. उनका ये शौक हर साल उन्हें खूबसूरत मॉडल की तलाश में दुनिया के हसीन जगहों में ले जाता है.
Published at :
Tags :
Vijay Mallyaऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion