IN PICS: जानें विराट कोहली ने किसकी सलाह को बताया है 'words of gold'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली ने ट्विटर पर लिखा,‘‘क्या यादगार पल था. महानतम सर विवियन रिचर्डस के साथ. उनसे अनमोल सलाह मिली. ये लम्हा हमेशा याद रहेगा.’’
भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्डस के साथ तस्वीरें खिचवाईं.
BCCI ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर डाली. इस मुलाकत पर एक बयान में कहा गया कि,‘‘द किंग विवियन रिचर्डस और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ.’’ बयान में आगे कहा गया,‘‘ एक यादगार मुलाकात. सर विव रिचर्डस ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की.’’
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम पर खेला जायेगा.
केएल राहुल ने लिखा,‘‘ मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा. सर विव ने हमें सलाह दी. क्या लेजेंड हैं.’’
धवन ने लिखा,‘‘ ग्रेट सर विव रिचर्डस के साथ बातचीत में मजा आया. अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं.’’
आगे देखें इस खास मुलाकात की कुछ और तस्वीरें.
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से मिलने होटल पहुंचे. कप्तान विराट कोहली ने उनसे मिली सलाह को अनमोल करार दिया. इस खास सलाह को विराट ने words of gold करार दिया है. आगे की स्लाइड्स में देखिए विवियन रिचर्डस और टीम इंडिया की मुलाकात की कुछ बेहद ही खास तस्वीरें..!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -