टीम इंडिया के मैच पर सहवाग के कमेंट से बुरा माने बैंककर्मी, सहवाग ने दिया ऐसा जवाब
सहवाग ने इन्हें भी जवाब देते हुए लिखा, 'आप भी अपवाद हैं, लंच के अलावा भी बहुत से लोग सर्वर खराब, प्रिन्टर नहीं चल रहा जैसे बहाने बनाते हैं. दुर्भाग्य से ज्यादातर सरकारी दफ्तरों का यही हाल है.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसहवाग के इस कमेंट के बाद पब्लिक सेक्टर बैंक के कर्मचारियों ने ट्वीट कर दिया. पहले अतुल ठाकुर नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा, 'सर मैं बुरा मान गया, मैंने हमेशा मोहाली में आपके मैच देखें हैं और हमेशा ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार किया है.'
इसके जवाब में सहवाग ने लिखा, 'बुरा ना मान भाई, तू अपवाद है. लेकिन ज्यादातर सरकारी बैंक और डिपार्टमेंट्स आम आदमी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. उनका व्यवहार माई-बाप जैसा होता है, जैसे वो किसी पर ऐहसान कर रहे हों.
इसके बाद एक और बैंककर्मी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं भी पब्लिक सेक्टर बैंक में काम करती हूं, लेकिन मैं कभी भी अपने ग्राहकों को लंच के बाद आने के लिए नहीं कहती.'
अंपायर्स के इस फैसले और नियम का सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग ने भी मज़ाक उड़ाया.
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा, 'अंपायर्स भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे पब्लिक सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों से कहते हैं कि लंच के बाद आना.'
बीती रात भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है.
लेकिन एक वक्त पर मुकाबले को ऐसे समय पर रोक दिया जब भारतीय टीम जीत से महज़ 2 रन दूर थी. 119 रनों के लक्ष्य के जवाब में जब भारतीय टीम 117 रन बनाकर खेल रही थी तभी अंपायर्स ने लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया और मुकाबला रोकना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -