सेक्स और वाइन बना सकती है आपको जवां, आईं चौंकाने वाली रिसर्च

एक तिहाई लोगों ने माना की सकारात्मक सोच, हेल्दी लाइफस्टाइल, पर्याप्त नींद और डायट में सबिज्यों और फलों के सेवन से आप हमेशा जवां रह सकते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
65 साल की उम्र के 1500 लोगों पर हुई रिसर्च में पाया गया कि 10 में से 8 लोग मानते हैं कि आप खुद को बूढ़ा महसूस करेंगे तो आप बूढ़े हो जाएंगे ये आपकी सोच पर निर्भर करता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप हमेशा जवां रहना चाहते हैं? क्या आप हमेशा जवां रहने की तरकीब ढूंढते रहते हैं? तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. एक रिसर्च के मुताबिक इसके लिए सेक्स और वाइन ही काफी है. जानिए, क्या कहती है ये चौंकाने वाली रिसर्च.फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं कई लोगों ने माना कि रूटीन में सेक्स और वाइन को शामिल करके आप हमेशा के लिए यंग रह सकते हैं. रिसर्च में ये इस बात को सही ठहराया गया.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में ये भी कहा गया कि कुछ फिटनेस एक्टिविटीज जैसे वॉकिंग, साइक्लिंग और स्वीमिंग भी हार्ट को हेल्दी रखने का बेहतर तरीका है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में ये भी पाया गया कि सेक्स, रेड वाइन, लाइफ में प्यार और डांस ऐसी टॉप चीजें हैं जो आपको जवां रखने में मदद कर सकती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
78 फीसदी लोगों ने ये कन्फर्म किया कि बर्थडे कार्ड पर लिखे नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप युवा महसूस करना चाहते हैं तो युवा ही फील करेंगे यानि जैसा आप अंदर से महसूस करेंगे बाहर से वैसे ही दिखेंगे.फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -