'उड़ता पंजाब' को लेकर छिड़ी 'महाभारत'
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़े विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे प्रदर्शित किए जाने की आज जोरदार वकालत की और कहा कि राज्य में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है और सेंसरशिप से यह दूर नहीं होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में मादक पदार्थ की गंभीर समस्या है. ‘उड़ता पंजाब’ को सेंसर किए जाने से यह दूर नहीं होगी. सरकार को यह वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और समाधान खोजना चाहिए.’’ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं में से एक अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म की सेंसरशिप की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवाद के बीच सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आलिया भट्ट, निर्देशक अभिषेक कपूर, और अनुराग कश्यप ने देखी फिल्म. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्म के सितारे शाहिद कपूर और करीना कपूर नदारद रहें.
पंजाब में ड्रग्स कारोबार पर बनी फिल्म उड़ता पंजाब के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने कहा, सेंसरबोर्ड अकाली दल और बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है तो वहीं बीजेपी नेता शायना एनसी ने कहा है कि उड़ता पंजाब रिलीज के बाद पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जरूरी बदलाव किए जाने चाहिए. ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म पंजाब में नशे के बढ़ते कारोबार पर बनी है, सेंसरबोर्ड ने फिल्म में 89 सीन पर कैंची चलाई है और फिल्म पंजाब शब्द हटाने को कहा है. जिसके बाद से इस पर महाभारत छिड़ गई है.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर सेंसरबोर्ड के फैसले को चुनौती दे सकते हैं. तो वहीं उड़ता पंजाब विवाद पर आज इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन फिल्म की टीम के साथ प्रेस कांफ्रेन्स करेगी.
अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसरबोर्ड की कैंची से भड़के अनुराग कश्यप ने भारत की तुलना उत्तर कोरिया से की और कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे उत्तर कोरिया मे रह रहा हूं. इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने सेंसरबोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की तुलना किम जोंग उन से की. आपको बता दें कि किंम जोंग उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं.
शाहिद कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर महाभारत छीठी हुई है. एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंसर बोर्ड के कदम का विरोध करते हुए मामले को तूल दे दिया तो वहीं टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी ‘उड़ता पंजाब’ का समर्थन किया है. जानें इस विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?
आपको बता दें कि फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर को लेकर लिखे अनुराग कश्यप के ट्वीट को अरविंद केजरीवल ने कोट करते हुए लिखा कि वो इससे पूरी तरह से सहमत हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -