शादी में आए मेहमानों का मिलिंद-अंकिता ने इस तरह किया थैंक्स
25 साल की उम्र का फासला होने के कारण मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दोनों ने मेहमानों को उनके सबसे खास दिन पर शिरकत करने के लिए रिर्टन गिफ्ट के तौर पर हर एक मेहमान के नाम का पेड़ लगाने की सोची है.
फोटोः इंस्टाग्राम
अब तक ये 11 पेड़ लगा चुके हैं. इनका मानना है कि हर दिन अर्थ डे होता है.
बीते रविवार एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर ने अलीबाग में शादी की है.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कई हैशटैग इस्तेमाल किए हैं जिसमें शामिल हैं- #everydayisEARTHday #celebratenewbeginings #everyday #BetterHabits4BetterLife at @bohemyanblue #love #life #earth #friends #family
इन सब बातों की परवाह किए बिना अब मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता के साथ मिलकर मेहमानों को काफी क्रिएटिव अंदाज में थैंक्स किया है.
अंकिता ने इंस्टा पर फोटो शेयर की है जिसमें वो मिलिंद के साथ पेड़ लगा रही हैं.
दोनों की शादी काफी चर्चा में रही क्योंकि दोनों कि उम्र में काफी अंतर था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -