सेक्स लाइफ को बनाना है स्पाइसी तो करें वजन कम, रिसर्च ने किया दावा
बताते चलें, वेट लॉस सर्जरी के दौरान एक्सट्रा फैट को शरीर से अलग कर दिया जाता है. इसके बाद डॉक्टर्स की निगरानी में मरीज लंबे समय तक वर्कआउट और अपने डेली रूटीन को फॉलो करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोटे लोग अक्सर कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मोटापे के कारण सेक्स लाइफ भी प्रभावित होती है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है. चलिए जानते हैं क्या कहती है रिसर्च. सभी फोटोः गेटी इमेज
रिसर्च के मुताबिक, मोटे लोगों के मुकाबले उन लोगों की सेक्स लाइफ अधिक बेहतर है जो या तो पतले हैं या फिर जिन्होंने वेट लॉस सर्जरी करवाई है.
इस रिसर्च में 2000 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिन्होंने वेट लॉस सर्जरी करवाई थीं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि वजन कम होने से लोग ना सिर्फ ज्यादा एनर्जेटिक हो जाते हैं बल्कि उन्हें हेल्थ संबंधी समस्याएं भी कम हो जाती हैं.
रिसर्च के आंकड़ों में बताया गया कि 73 फीसदी ऐसे लोग हैं जो अपने अधिक वजन के कारण सेक्स को एन्जॉय करना तो दूर सेक्सुअल एक्टिविटीज में भी भाग नहीं ले पाते.
रिसर्च के दौरान 56 फीसदी महिलाओं और 49.2 फीसदी पुरुषों ने इस बात को स्वीकारा की वेट लॉस सर्जरी करवाने के एक साल के भीतर उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हुई है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -