जांच लें, 31 दिसंबर के बाद आपके फोन पर WhatsApp चलेगा या नहीं
WhatsApp ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह 'नोकिया एस40' प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी. साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्शन पर काम करना बंद कर देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWhatsApp ने कहा, ''हम नए ओएस वर्जन में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज वर्जन शामिल है, ताकि आप WhatsApp का इस्तेमाल जारी रख सकें.
कंपनी ने कहा, ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे एप की फीचर्स को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है.
WhatsApp ने कहा, हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से अब डेवलप नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे.
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की है. एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजिंग एप 31 दिसंबर 2017 से 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी.
मशहूर मैसेंजिंग एप WhatsApp 31 दिसंबर से कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -