Oops Moment का शिकार होते-होते बचीं श्रिया सरन !
इस क्रम में जम्प करने के ठीक बाद उन्हें अपनी स्कर्ट को संभालना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्हाइट और ब्लैक स्कर्ट में श्रिया काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
मगर उस दौरान उन से थोड़ी चूक हो गई. जिसने उनके लिए थोड़ी मुश्किलें पैदा कर दी.
अच्छा था कि वक्त रहते उन्हें इसका अहसास हो गया और उन्होंने खुद को संभाल लिया.
लॉन्ग स्कर्ट होने की वजह से श्रिया को जंप करने में थोड़ी परेशानी हुई.
'दृश्यम' और 'शिवाजी' जैसी बेहद शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं श्रिया सरन मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं.
अगर सही समय पर वे ऐसा नहीं करतीं तो उन्हें Oops Moment का शिकार होना पड़ता.
तस्वीरों में आप श्रिया सरन को जंप करते हुए देख सकते हैं.
34 साल की श्रिया की अदाओं ने लोगों का मन मोह लिया और लोग उन्हें देखते रह गए.
बता दें कि श्रिया इस इवेंट में गोल-गोल घूमती और जंप करती नजर आईं.
तस्वीरों में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -