Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलेप्पो में सीरियाई सेना लोगों को उतार रही है मौत के घाट
सीरिया पर निगाह रखने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में घमासान लड़ाई की पुष्टि की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, “हर घंटे निर्मम हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है.” इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में नागरिकों के साथ क्रूरता की बात कही गई थी. यह रिपोर्ट सीरियाई सेना की तरफ से पूर्वी अलेप्पो के इलाकों पर नियंत्रण किए जाने के बाद आई है.
अलेप्पो के निवासी तथा पत्रकार करम अल मासरी ने सीएनएन से कहा कि सीरियाई सैनिकों की तरफ से घर से जबरदस्ती निकाले जाने के बाद आतंकित निवासी सड़कों पर सो रहे हैं.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सीरिया सेना की तरफ से विद्रोही समूहों से जुड़े लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की सूचना देते हुए तुरंत शहर में लोगों की सहायता किए जाने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्र लोकोपकारी कार्यालय के प्रवक्ता जेंस लेरके ने संघर्ष विराम का आह्वान किया है, ताकि लोगों को बाहर निकाला जा सके और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके.
एसओएचआर ने कहा, हर घंटे लोगों को वीभत्स तरीके से मारा जा रहा है. उसने नागरिकों के खिलाफ अत्याचारों के बारे में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पहले दी गई रिपोर्ट की पुष्टि की.
सीरिया सरकार समर्थित सुरक्षाबलों ने अलेप्पो पर कब्जा करने के लिए चल रही लड़ाई के दौरान 82 नागरिकों को मार डाला. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. (All Photos: AFP)
सीरिया सिविल डिफेंस गतिविधि समूह, व्हाइट हेलमेट ने ट्विटर पर कहा, सरकार पिछले पांच सालों से हमें खत्म करने का प्रयास कर रही है. कृपया उन्हें यह मौका मत दीजिए.
हॉस्पिटल्स फॉर द यूनियन ऑफ मेडिकल केयर एंड रिलीफ ऑर्गनाइजेशन के निदेशक अहमद दबेस ने कहा, खासकर युवाओं की हत्या की जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (यूएनएचसीआर) के प्रवक्ता रूपर्ट कोलेविले के मुताबिक, पीड़ितों में 11 महिलाएं तथा 13 बच्चे भी शामिल हैं और लगातार हो रही बमबारी के कारण कई शवों को सड़कों पर से हटाया नहीं जा सका है.
अलेप्पो के एक निवासी ने कई ट्वीट कर कहा है, “यह मेरी अपील है और शायद आखिरी अपील है. अलेप्पो के लोगों को बचाएं. मेरी बच्ची को बचाएं. बच्चों को बचाएं.”
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इराक के शिया अल-नुजबा अर्धसैन्य समूह ने नागरिकों की उनके घरों में हत्या की है. यह समूह राष्ट्रपति बशर अल-असद की तरफ से लड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई. सीएनएन ने अलेप्पो मीडिया केंद्र से सोमवार को कार्यकर्ता मोहम्मद बसबोस के हवाले से कहा कि सीरियाई सेना की तरफ से मारे जाने वालों में विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी के विद्रोहियों के रिश्तेदार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -