हैरतअंगेज! नींद में दवा खाने के चक्कर में दवा का पैकेट ही खा गई ये महिला, जानें फिर क्या हुआ
फिर हैली के गले से इस दवा को बहुत ही सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया. हैली को अंदाजा ही नहीं था कि नींद में वो कब पैक्ड दवा खा गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब डॉक्टर्स ने जांच की तो कुछ समझ नहीं आया. 17 दिन बाद जाकर पता चला कि हैली के गले में पैक्ड दवा फंसी हुई है.
स्कैन में डॉक्टर्स देखकर हैरान रह गए. हैली के गले में पैक्ड मेडिसीन फंसी हुई थी.
इसके बाद डॉक्टर्स ने हैली को कुछ दवाएं दी जिससे उसे आराम मिल सकें. जब दर्द कम नहीं हुआ तो हैली के चेस्ट के एक्स-रे किए गए. उसमें भी कुछ नहीं निकला लेकिन हैली का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद हैली के गले का स्कैन किया गया.
जब लोग गहरी नींद में होते हैं तो कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जिनका उन्हें अंदाजा तक नहीं होता. कई बार सिंपल मिस्टेक के भारी नुकसान चुकाने पड़ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज
हैली को गले में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था. ईएनटी स्पेशलिस्ट ने पाया था कि हैली को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही और वो आसानी से तरल पदार्थों का सेवन कर पा रही है. यहां तक की वो अपनी गर्दन भी आसानी से घुमा पा रही थी.
40 साल की महिला हैली (बदला हुआ नाम) आधी रात को दवा का पता निगल गई. जब सुबह वो उठी तो उसको गले में सूजन और शरीर में सेंसेशन हुई.
एक महिला नींद में दवा खाने के बजाय दवा की स्ट्रिप ही निगल गई जो उसके गले में 17 दिन तक फंसा रहा. जानें फिर क्या हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -