Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस औरत को सुनाई नहीं देती मर्दों की आवाज, ब्वॉयफ्रेंड की बातें भी नहीं सुन पाती, जानें क्या हुआ है इसे
इसके बाद चेन फीमेल ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास गई तो उससे बात करते हुए उसे सबकुछ सुनाई दे रहा था. वे उस समय हैरान रह गई जब कमरे में दूसरे पुरुष ने प्रवेश किया तो उसे उसकी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतनाव में रहने और नींद पूरी ना करने का नतीजा निकला कि एक रोज चेन रेयर हियरिंग कंडीशन से पीड़ित हो गई. चेन को इस बात से और भी ज्यादा टेंशन हो गई कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने में असमर्थ है और उसकी आवाज नहीं सुन पा रही. फोटोः गूगल फ्री इमेज
चेन काफी तनाव में रह रही थी और देर तक काम कर रही थी. साथ ही इसे पर्याप्त नींद भी नहीं मिल रही थी. इसे इस बात का ज़रा सा भी आभास नहीं था कि आने वाले दिनों में इस तनाव का उस पर क्या असर पड़ेगा. फोटोः गेटी इमेज
चेन को इस कंडीशन के बारे में पता लगने से कुछ दिन पहले ही जी मिचलाने लगा और उसे कानों में घंटियां सुनाई देने लगी. फोटोः गेटी इमेज
इस मामले में चीन की रहने वाली महिला चेन को ना सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड बल्कि किसी भी पुरुष की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. बेशक ये हैरान करने वाली बात है. चलिए जानते हैं क्या हुआ इस चेन के साथ. फोटोः गेटी इमेज
चेन की बीमारी को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया. इसके बाद डॉक्टर्स जांच के बाद नतीजे पर निकले की चेन को रिवर्स स्लॉप हियरिंग लॉस हुआ है. इस सिचुएशन में वो केवल तेज या हाई फ्रिक्वेंसी आवाजें ही सुन सकती है. इस तरह का रेयर हियरिंग लॉस 13 हजार में से एक को होता है. हालांकि इस बीमारी का पूरा इलाज संभव है. फोटोः गेटी इमेज
कल्पना कीजिए किसी रोज आप सोकर उठे और आपको अपने पार्टनर की आवाज सुनाई ना दें,. आपको ये बेशक मजाक लगेगा लेकिन ये कोई मजाक नहीं बल्कि असल में ऐसी घटना हुई है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः गेटी इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -