IN PICS: लैंबॉर्गिनी, फरारी, पॉर्चे और बेंटले से भी महंगे हैं ये टासर्स!
लैंबॉर्गिनी, फरारी, पॉर्चे और बेंटले जैसी महंगी कारों की कीमत तो आप जानते ही होंगे. इन कारों की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं. अगर हम आप से कहें कि इन कारों से ज्यादा महंगें टायर्स हैं तो शायद आपको हमारी बात पर यकीन ना हो. इन टायर्स की कीमत 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि पूरे 4 करोड़ रुपए हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें क्यों हैं ये टायर्स इतने ज्यादा महंगें!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन टायर्स में इटली के मशहूर ज्वैलरी कारीगरों ने हीरे लगाए हैं.
चार करोड़ के इन टायर्स को दुनिया के सबसे महंगे टायर्स होने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब से नवाज़ा जा चुका है.
हरजीव कंधारी का कहना है कि 'जेड टायर्स की ब्रिक्री से हुए लाभ को शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.'
अबु धाबी के प्रेसीडेंशियल महल को सजाने वाले कारीगरों ने इन टायर्स में सोने की कलाकारी की है.
जेनेसिस कंपनी के मालिक हरजीव कंधारी हैं और ये टायर्स इन्ही की कंपनी के पास हैं.
इन टायर्स को दुबई में ही डिजाइन किया गया है.
दुबई की जेड कंपनी की तरफ से बनाए गए इन टायर्स को सजाने के लिए 24 कैरेट के सोने और हीरे जवाहरातों का इस्तेमाल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -