In Pics: पेरिस, लंदन और न्यूयॉर्क समेत ये हैं दुनिया के दस खबूसूरत शहर, आप भी कर सकते हैं यहां की सैर
साउथ कोरिया का शहर सियोल दुनिया के टॉप टेन फेमस शहरों में सबसे नीचे दसवें स्थान पर काबिज है. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल टेकनिकल-हेड के तौर पर फेमस है. इसे अक्सर दुनिया के सबसे तकनीकी रूप से उन्नत शहरों में से एक के रूप में माना जाता है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतकनीकी रूप से विकसित देश और अपनी ताकात के लिए मशहूर जापान का शहर टोकियो भी टूरिस्ट के पसंदीदा जगहों में से एक है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
यूरोप के तीन शहरों में से एक तुर्की का शहर इस्तांबुल भी दुनिया के दस बेहतरीन शहरों में शामिल है. दुनिया के लंबे इतिहास को खुद में समेटे हुए ऐतिहासिक शहर इस्तांबुल अपने कल्चर के लिए मशहूर है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
मलेशिया की राजधानी और खूबसूरत शहर कुआलालंपुर आपके घूमने के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह शहर दुनिया के फेमस शहरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. साल 2016 में इस शहर में घूमने आने वालों की संख्या 12 मिलियन से अधिक थी. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
सिंगापुर भी दुनिया के फेमस और खूबसूरत शहर में शुमार है. सिंगापुर की खासियत ये है कि इस शहर को गार्डन और टेंपल्स के लिए जाना जाता है. साथ ही यह एक बिजनेस हब भी है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. यह शहर मैनहट्टन स्काईलाइन, कुजीन और वर्ल्ड फेमस नाइटलाइफ़ के लिए मशहूर है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
दुबई एक अंतरराष्ट्रीय शहर और बिजनेस सीटी होने के साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट भी है और इस शहर की खूबसूरती भी टूरिस्ट को यहां आने के लिए मजबूर कर देती है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
बात दुनिया के बेहतरीन शहर की हो और फ्रांस के पेरिस शहर का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. जी हां पेरिस भी दुनिया के खूबसूरत शहरों की फेहरिस्त में शुमार है. बता दें कि पेरिस आर्ट, फूड, म्यूजिक और अर्केटेक्चर के लिए मशहूर है. आप पेरिस में जितना चाहें उतना खर्च कर सकते हैं लेकिन कभी ऊब नहीं सकते यही इस शहर की सबसे बड़ी खासियत है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
ब्रीटिश राज की राजधानी इंग्लैंड का शहर लंदन भी इस लिस्ट में नंबर दो पर काबिज है. लंदन अपनी खूबसूरती के साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है. यूरोप के इस शहर में साल 2016 में लगभग 20 मिलियन लोग घूमने के लिए पहुंचे. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
दुनियाभर में कई ऐसे शहर हैं जिन्हें खूबसूरत और टूरिस्ट स्पॉट के लिए बेहतरीन माना जाता है. इन देशों में पेरिस, लंदन और न्यूयॉर्क टॉप पर हैं. अगर आप भी वेकेशन के लिए ऐसी जगहों की खोज में हैं तो आप हमारी इस गैलरी के जरिए आसानी से अपना वेकेशन स्पॉट चुन सकते हैं. स्टेटिस्टा की ओर से जारी की गई एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड का शहर बैंकॉक दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में टॉप पर है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां साल 2016 में 21 मिलियन लोग घूमने के लिए आए थे. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -