World Cancer Day: कैंसर की वजह से इस आदमी की हो गई मौत, लेकिन परेशान था गले दर्द से
डॉक्टर्स की माने तो यदि रयान के कैंसर का निदान समय पर हो जाता तो उसे ऑपरेशन और कीमोथेरेपी से सही किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमतौर पर ये कहा जाता है कि ग्रासनलीय (oesophageal)कैंसर बड़ी उम्र में होता है. ऐसे में रयान का कैंसर भी समय पर डायग्नोज नहीं हो पाया.
रयान को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. धीरे-धीरे रयान का वजन कम होने लगा और अचानक उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स इतनी कम उम्र में कैंसर के कारण मौत होने से हैरान थे.
इसके बाद फिर से पूरा चेकअप किया गया तो रयान को ग्रासनलीय (oesophageal) कैंसर के होने का पता चला जो कि रयान के लिवर और लंग्स में फैल चुका था.
जब रयान का चेकअप किया गया था उसे कुछ खास समस्या सामने नहीं आईं. लेकिन रयान के लक्षण कम नहीं हुए.
दरअसल, पिछले साल रयान को सितंबर में खाने-पीने में दिक्कत होने लगी. उन्हें कुछ भी निगलने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था. इसके चलते रयान हॉस्पिटल गए.
दो बच्चों के पिता 35 साल के रयान ग्रीनन की बेहुत कम उम्र में ही कैंसर के कारण मौत हो गई. जबकि रयान को कैंसर से होने वाली कोई समस्या और लक्षण नहीं थे. सभी फोटोः फेसबुक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -