इमोजी डे के मौके पर जानिए कौन से Emoji हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर
आज की सोशल दुनिया में इमोजी हर तरफ है चाहे वो सोशल मीडिया हो या मैसेज हो या ट्वीट. आजकल अपनी फीलिंंग्स को बताने के लिए लोग शब्दों से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.17 जुलाई 2014 से वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं रोजाना फेसबकु के वॉल पोस्ट पर भी 700 मिलियन इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. सबसे मशहूर इमोजी का इस्तेमाल नए साल के अवसर पर किया जाता है. . (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
जहां 900 मिलियन इमोजी का इस्तेमाल बिना किसी टेक्सट के किया जाता है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
कुल 2800 इमोजी सोशल मीडिया पर मौजूद है जहां 2300 इमोजी का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म भी इमोजी लवर्स के लिए जन्नत माना जाता है. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
सोशल मीडिया का सबसे अधिक इस्तेमाल आज के युवा करते हैं. युवाओं की सोशल मीडिया पर बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इमोजी जैसे बेहतरीन फीचर को इसके साथ जोड़ दिया गया था. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
इमोजी को सोशल मीडिया से जोड़ने के पीछे इसका मकसद बातचीत के दौरान व्यक्ति के लहजे (टोन) का अंदाजा लगाना और सामने वाले इंसान के मूड को परख पाने का था. अपने इस मकसद में इमोजी कामयाब रहा. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
IC के एक नए डेटा के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमोजी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
बता दें कि इमोजी को Emojipedia (एक तरह का इमोजी के लिए विकिपीडिया) रूप में बनाया गया था. इसको बनाने वाले जेरेमी बर्ज थे. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर कोई करता है. राजनेता, अभिनेता से लेकर अपनी फील्ड में महारथ रखने वाली ज्यादातर हस्तियां सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. (तस्वीर-फ्री गूगल इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -