World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल
![World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07194719/83575a54f8e6b0d357dc48727e1aeb07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
फोर्ब्स ने दुनियाभर में साल 2021 के लिए सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है.. इस लिस्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 के आतंक के बावजूद यह साल अरबपतियों के लिए काफी खास रहा है. इस साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों ने अपनी संपत्ती में 5 ट्रिलियन डॉलर की बढ़त बनाई है.फोर्ब्स के अनुसार इस साल क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक की बढ़ती हुई कीमतें आसमान छू रही हैं. जिसके कारण फोर्ब्स की 35 वीं सूची में दुनिया की सबसे धनी लोगों की लिस्ट में इजाफा देखने को मिला है. बीते साल 2020 की सूची में 8 ट्रिलियन डॉलर में 5 ट्रिलियन डॉलर की बढ़त देखने को मिली है, जो इस साल कुल मिलाकर 13.1 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है. फोर्ब्स की इस अरबपतियों की सूची में इस साल 493 नए लोगों की एंट्री हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07171832/larry09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
वहीं गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज(लॉरेंस एडवर्ड पेज) ने 91.5 बिलियन डॉलर के साथ आंठवें स्थान को अपने नाम किया है.
![World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल World’s Billionaires List 2021: फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट, तस्वीरों में जानें कौन-कौन हैं शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/08183536/pjimage-2021-01-08T130059.884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एलन मस्क का नाम है. टेस्ला के शेयरों में 705% के इजाफे के बाद वह 151 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने हैं.
गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन इस लिस्ट में 89 बिलियन डॉलर के साथ नौंवे स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में 10वें स्थान को भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने नाम किया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी अनुमानित संपत्ती 84.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बिल गेट्स हैं. बिल गेट्स के पास 124 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ती है. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट, कनाडाई नेशनल रेलवे और ट्रैक्टर निर्माता डीरे एंड कंपनी के शेयरों के मालिक हैं.
छठे स्थान पर पर ओरेकल ऑफ ओमाहा' के नाम से मशहूर और बर्कशायर हेथवे के मालिक वारेन बफेट हैं. इनकी कुल संपत्ति 96 बिलियन डॉलर की है.
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर फेसबूक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम शुमार है. इस साल उनकी संपत्ती में 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसके कारण बीते साल 42.3 बिलियन डॉलर से उनकी संपत्ती सीधे 97 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर सॉफ्टवेयर कंपनी 'ओरेकल' के चेयरमैन लैरी एलिसन हैं. इनकी कुल संपत्ति 93 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर फ्रांसीसी लक्जरी सामान टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट बने हुए हैं. LVMH के शेयरों में 86% की वृद्धि के कारण उनकी संपत्ती में लगभग दोगुना उछाल देखा गया है. जो एक साल पहले 76 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया
फोर्ब्स की बिलेनियर की 35 वीं लिस्ट में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस के पास 177 बिलियन डॉलर की संपत्ती है. उनकी संपत्ती में बढ़ोत्तरी अमेज़ॅन के शेयरों में वृद्धि के परिणामस्वरूप देखी गई है. एक साल पहले उनकी कुल संपत्ती 64 बिलियन डॉलर थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -