Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनिया का पहला अंडरग्राउंड होटल खुलेगा जल्द, देखें इसकी शानदार तस्वीरें
इस हॉटेल का पूरा स्ट्रेक्चर 61,000 वर्ग मीटर ऊंचा है. जिसे बनाने में 1,813 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस हॉटेल में एक नाइट का चार्ज 31 से 33 हजार रूपए है. फोटोः आईएचजी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2006 में इस हॉटेल को बनाना शुरू किया गया था और ये माना गया था कि 2010 तक इसका उद्घाटन हो जाएगा. लेकिन इसे बनाने के चैलेंजिस को देखते हुए 2014 तक इसका उद्धाटन करने की सोची गई. लेकिन अब दिसंबर 2018 में इसे आखिरकार पब्लिक के लिए ओपन किया जा रहा है. फोटोः आईएचजी
मेहमान यहां आकर आराम से वॉटरफॉल को एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही अपनी बालकनी से अंडरवॉटर के नजारे भी देख सकते हैं. फोटोः आईएचजी
मेहमान यहां आकर बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइबिंग, पूल, रेस्तरां और वॉटरस्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. फोटोः आईएचजी
ऐसा माना जा रहा है कि हर कमरे के बाहर गोलाकार बालकनी है जिसमें से चट्टानों और पहाड़ों का मनोरम दृश्य आसानी से देखा जा सकेगा. फोटोः आईएचजी
मेहमानों के लिए यहां 337 कमरे और सुईट्स मौजूद हैं जिनकी प्री-बुकिंग इनकी वेबसाइट से की जा सकती है. फोटोः आईएचजी
इस हॉटेल में 18 फ्लोर हैं. जिसमें से 2 फिश एक्वैरियम के लिए मौजूद है जबकि 16 अंडरग्रांउड हैं. फोटोः आईएचजी
1 दिसंबर को इस हॉटेल का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन होगा. इस हॉटेल की ये शानदार तस्वीरें इसी की वेबसाइट पर मौजूद हैं. फोटोः आईएचजी
ये होटल शंघाई, चीन से 20 मील दूर मौजूद है. इस हॉटेल की ऑनलाइन बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं. फोटोः आईएचजी
पिछले एक दशक से बन रहा द इंटरकॉन्टीनेंटल शंघाई वंडरलैंड होटल अब बनकर तैयार हो गया है. फोटोः आईएचजी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -