दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला एमन ने 25 साल बाद देखी सूरज की किरण!
एमन का इलाज यह लंबी प्रक्रिया है. पहले 6 महीने इलाज के बाद डॉक्टर नतीजा देखेंगे. 2 साल बाद फिर कई सर्जरी होगी. पहली सर्जरी 1 महीने बाद होने की उम्मीद है. इमान ऑपरेशन के बाद कम से कम छह महीने भारत में रहेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमन को मुम्बई आए 2 दिन हुए पर उसे फिलहाल स्थिर किया जा रहा है. आज से शुरू हुए इलाज से पहले एमन को आखिरी बार आम खिलाया गया. 500 किलो वाली एमन अहमद के लिए स्पेशल 'वन बेड हॉस्पिटल' तैयार कर लिया है. इस वन बेड हॉस्पिटल को बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
एमन को मुंबई लाना एक बड़ी चुनौती थी. मिस्त्र के काहिरा में पहली मंजिल पर रहने वाली एमन को घर की दीवाल तोड़कर क्रेन की मदद से उतारा गया. एक विशेष मालवाहक विमान और विशेष बेड पर इमान को 5000 किलोमीटर दूर मुम्बई लाया गया.
एमन की बहन के शुक्रिया भरे शब्द यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह उनकी 36 साल की 500 किलो की बहन के जीने की उम्मीद एक बार फिर जिन्दा है. 36 वर्षीय अहमद अपने भारी वजन के कारण काहिरा स्थित अपने घर से 25 साल से बाहर नहीं निकल पाईं. 25 साल बाद इमान ने सूरज की किरण मुम्बई में देखी.
दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला एमन अहमद मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के लिए भर्ती हैं. सैफी अस्पताल में डॉक्टरों, हॉस्पिटल प्रबंधन और इमान की बहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमन के इलाज की प्रक्रिया के बारे में बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -