WWE स्टार जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग में ही किया 'प्रपोज', देखें तस्वीरें...
ABP News Bureau
Updated at:
04 Apr 2017 09:21 PM (IST)
1
जॉन ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि इसके बाद कुछ कहने की जरुरत नहीं है.(All Pictures Credit-Video shared by john cena on facebook)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
निकी जॉन के प्रपोजल को सुनकर पहले तो हैरान रह गईं और खुशी से फुली नहीं समाईं.
3
जॉन निकी को प्रपोज करने के लिए अगूंठी भी लाए थे.
4
जॉन ने मैच जीतने के बाद निकी को रिंग में ही प्रपोज किया. प्रपोज करते हुए जॉन ने निकी से कहा क्या वो उनसे शादी करेंगी.
5
WWE के मशहूर रेसलर जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के मौके मैच जीतने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड निकी बैला को प्रपोज किया. सीना ने बैला को प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को आप लास्ट स्लाइड्स में देख सकते हैं...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -