एक्सप्लोरर
YearEnder 2017: इस साल के बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन जो आपके लिए हो सकते हैं Best Buy
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065225/ADFADFAD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![साल 2017 खत्म होने वाला है. इस साल कई बड़े स्मार्टफोन्स ने जहां हमें निराश किया वहीं कई ऐसे स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए जिन्होंने टेक की दुनिया में नए ट्रेंड सेट किए. फेस अनलॉक फीचर्स और शानदार इमेज वाले कैमरा लेन्ल इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर रहे. इस साल के अंत में अगर हम पीछे देखें तो इस साल हर रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. टेक रेटिंग के मुताबिक इस साल किन-किन स्मार्टफोन ने टेक जगत में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा और बेस्ट स्मार्टफोन कहलाए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065225/ADFADFAD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2017 खत्म होने वाला है. इस साल कई बड़े स्मार्टफोन्स ने जहां हमें निराश किया वहीं कई ऐसे स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए जिन्होंने टेक की दुनिया में नए ट्रेंड सेट किए. फेस अनलॉक फीचर्स और शानदार इमेज वाले कैमरा लेन्ल इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर रहे. इस साल के अंत में अगर हम पीछे देखें तो इस साल हर रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. टेक रेटिंग के मुताबिक इस साल किन-किन स्मार्टफोन ने टेक जगत में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा और बेस्ट स्मार्टफोन कहलाए.
2/6
![गूगल पिक्सल 2: पिक्सल 2 स्मार्टफोन 5 इंच का फुल एचडी बैजल लैस डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई है. पिक्सल 2 स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन के 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट्स को लॉन्च किए गए हैं और इन दोनों वैरिएंट्स में 4GB रैम दी गई. कैमरा फ्रंट की बात करें तो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमर ही दिया जाएगा. पिक्सल 2 स्मार्टफोन के रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटो फोकस सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065030/sdfsfs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गूगल पिक्सल 2: पिक्सल 2 स्मार्टफोन 5 इंच का फुल एचडी बैजल लैस डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई है. पिक्सल 2 स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन के 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट्स को लॉन्च किए गए हैं और इन दोनों वैरिएंट्स में 4GB रैम दी गई. कैमरा फ्रंट की बात करें तो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमर ही दिया जाएगा. पिक्सल 2 स्मार्टफोन के रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटो फोकस सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
3/6
![oneplus 5t: oneplus 5t का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले इसे बेहतर बनाता है. इसमें 6.01 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. ये आपका वीडियो देखने का अनुभव बेहतर बनाता है. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देता है. सस्ती कीमत में Snapdragon 835 प्रोसेसरः वनप्लस 5T स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ आता है. महज 32,999 रुपये में ये बाजार में बाकी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन से काफी सस्ता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065028/oneplus-5t.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
oneplus 5t: oneplus 5t का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले इसे बेहतर बनाता है. इसमें 6.01 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. ये आपका वीडियो देखने का अनुभव बेहतर बनाता है. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देता है. सस्ती कीमत में Snapdragon 835 प्रोसेसरः वनप्लस 5T स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ आता है. महज 32,999 रुपये में ये बाजार में बाकी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन से काफी सस्ता है.
4/6
![आईफोन X: आईफोन X फुल स्क्रीन रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 5.8 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो कि बेजेल लेस स्क्रीन के साथ आता है. ये अब तक के किसी भी आईफोन से सबसे ज्यादा बड़ी स्क्रीन है. इससे पहले iPhone 7 प्लस में 5.5 इंच तक स्क्रीन ही दी गई है. एपल ने इसके सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. जो 1125×2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन औऱ 458 पिक्सल डेन्सिटी के साथ आता है. ये अबतक के किसी भी आईफोन में सबसे ज्यादा रिजॉल्यूशन है. ये ग्लास बॉडी वाला फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है.इसमें सबसे खास बात ये है कि नए आईफोन X से टच आईडी को हटा दिया गया है और अब फेस आईडी ने इसकी जगह ले ली है . आईफोन X को देखकर ही अनलॉक किया जा सकता है. ये आपके चेहरे को आईडी की तरह इस्तेमाल करेगा और पहचान कर फोन अनलॉक हो जाएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065026/iphonexx.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईफोन X: आईफोन X फुल स्क्रीन रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 5.8 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो कि बेजेल लेस स्क्रीन के साथ आता है. ये अब तक के किसी भी आईफोन से सबसे ज्यादा बड़ी स्क्रीन है. इससे पहले iPhone 7 प्लस में 5.5 इंच तक स्क्रीन ही दी गई है. एपल ने इसके सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. जो 1125×2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन औऱ 458 पिक्सल डेन्सिटी के साथ आता है. ये अबतक के किसी भी आईफोन में सबसे ज्यादा रिजॉल्यूशन है. ये ग्लास बॉडी वाला फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है.इसमें सबसे खास बात ये है कि नए आईफोन X से टच आईडी को हटा दिया गया है और अब फेस आईडी ने इसकी जगह ले ली है . आईफोन X को देखकर ही अनलॉक किया जा सकता है. ये आपके चेहरे को आईडी की तरह इस्तेमाल करेगा और पहचान कर फोन अनलॉक हो जाएगा.
5/6
![iPhone 8: iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है. स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम उपलब्ध होंगे. एपल ने अपनी 8 सीरीज के साथ ही ग्लास बॉडी स्मार्टफोन्स का आगाज किया है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बार कंपनी ने अपने तीनो आईफोन के दो ही मॉडल उतारे हैं. एक मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है. जिसका मतलब है कि तस्वीरें लेते वक्त आप बैग्राउंड की रोशनी को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इस मोड के साथ आईफोन 8 सबसे बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस देगा. iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वीडियो शूटिंग के मामले में आईफोन 8 और 8 प्लस 4K 60 fps वीडियो शूट कर सकते है. ग्लास बॉडी और कुछ अन्य फीचर के अलावा iPhone 8 औऱ 8 प्लस काफी कुछ आईफोन 7 प्लस जैसे ही नजर आते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065024/iphone1-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
iPhone 8: iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है. स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम उपलब्ध होंगे. एपल ने अपनी 8 सीरीज के साथ ही ग्लास बॉडी स्मार्टफोन्स का आगाज किया है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बार कंपनी ने अपने तीनो आईफोन के दो ही मॉडल उतारे हैं. एक मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है. जिसका मतलब है कि तस्वीरें लेते वक्त आप बैग्राउंड की रोशनी को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इस मोड के साथ आईफोन 8 सबसे बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस देगा. iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वीडियो शूटिंग के मामले में आईफोन 8 और 8 प्लस 4K 60 fps वीडियो शूट कर सकते है. ग्लास बॉडी और कुछ अन्य फीचर के अलावा iPhone 8 औऱ 8 प्लस काफी कुछ आईफोन 7 प्लस जैसे ही नजर आते हैं.
6/6
![सैमसंग गैलेक्सी s8/s8 प्लस सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन के चारो कोने एस्क्वार्य नहीं बल्कि कर्व्ड एज दिए गए हैं जो इसकी ग्रिप को और भी बेहतर बनाता है. S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है. कंपनी ने अश्योर करते हुए बताया है कि इन डिवाइस की बैटरी 2 साल तक इस्तेमाल के बाद भी चलती रहेंगी. स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट और दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के प्रोसेसर के लिए कंपनी ने 10nm चिपसेट बनाई है जो बैटरी की खपत को कम करता है और डिवाइस को फास्ट बनाता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08065022/galaxy-s8-packaging_bottoom_phone1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैमसंग गैलेक्सी s8/s8 प्लस सैमसंग गेलेक्सी S8 में 5.8 और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन के चारो कोने एस्क्वार्य नहीं बल्कि कर्व्ड एज दिए गए हैं जो इसकी ग्रिप को और भी बेहतर बनाता है. S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है वहीं S8 Plus में 3500mAh की बैटरी दी है. कंपनी ने अश्योर करते हुए बताया है कि इन डिवाइस की बैटरी 2 साल तक इस्तेमाल के बाद भी चलती रहेंगी. स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट और दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के प्रोसेसर के लिए कंपनी ने 10nm चिपसेट बनाई है जो बैटरी की खपत को कम करता है और डिवाइस को फास्ट बनाता है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)