15 दिसंबर तक इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं 500 के पुराने नोट
15 दिसंबर तक आप पब्लिक यूटिलिटी बिलों के पेमेंट के लिए 500 के नोट का उपयोग कर सकेंगे. इसमें सिर्फ पानी और बिजली के बिलों के भुगतान शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्रालय ने नोटों को बदलने से लेकर कुछ और ऐलान किए हैं. सरकार ने तय किया है कि कल से 500 और 1000 के नोट बैंकों में नहीं बदले जा सकेंगे. ध्यान रहे कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलने की सीमा आज रात 12 से खत्म हो रही थी ऐसे में 500 के नोट 15 दिसंबर तक कुछ चुनिंदा जगहों पर ही चलेंगे. आगे की स्लाइड्स में देखिए किन स्थानों पर चलेंगे 500 के पुराने नोट!
500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक अस्पतालों में मान्य होंगे. कोई भी अस्पताल 15 दिसंबर से पहले आपके 500 के नोट लेने से इंकार नहीं कर सकता.
सरकार ने पुराने बिलों के भुगतान के लिए सरकारी अस्पताल और उनकी कैमिस्ट की दुकानों पर 15 दिसंबर तक 500 का नोट चलाने की घोषणा कर दी है.
इसके अलावा स्कूल की फीस के लिए भी आप 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि 500 के पुराने नोट से आप केवल 2000 रुपए तक ही फीस जमा कर सकते हैं.
पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए भी आप 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्पताल परिसर की प्राइवेट दवा दुकानों पर आप 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए मिली छूट की किसी भी श्रेणी में 1000 का नोट अब स्वीकार नहीं किया जाएगा.
प्रीपेड मोबाइल के टॉप-अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -