अगर करते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान!
जब आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तब आपके सामने 2 ऑप्शन्स होते हैं. पहला ऑप्शन होता है सेव योर कार्ड और दूसरा ऑप्शन होता है जेनरेट वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपको ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा OTP का ही ऑप्शन चुनना चाहिए. इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP भेजा जाता है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रांजेक्शन पूरी कर सकते हैं. OTP का ऑप्शन काफी सेफ होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल तमाम ऑनलाइन वेबसाइट्स पर एक ऐसा ऑप्शन भी मौजूदा होता है जिससे आप अपने कार्ड की डिटेल सेव कर सकते हैं. जिसके बाद आप कभी भी दुबारा उस वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो आपको बस CVV डालाना होता है और आपकी ट्रांजेक्शन पूरी हो जाती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आजकल हैकर्स ऐसे ही कार्ड्स को आसानी से हैक कर लेते हैं जिनकी डिटेल किसी वेबसाइट पर सेव होती है. जिस वेबसाइट पर डिटेल पहले से ही मौजूद होती है. उस वेबसाइट पर कार्ड नंबर, पासवर्ड और पिन कुछ भी नहीं डालना होता है. इसलिए हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं.
CVV यानी की Card Verification Value का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान किया जाता है. जब भी आप कोई सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तब आपको अपने तीन अंकों वाले CVV का इस्तेमाल करना होता है जिसके बाद ही आपकी ट्रांजेक्शन पूरी होती है.
आपको बता दें कि हर कार्ड पर एक 3 अंक का CVV नंबर होता है. ये नंबर काफी खास होता है. कार्डधारक को ये पता होना चाहिए की इस नंबर को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में. क्रेडिट कार्ड किसी व्यक्ति को उसकी आमदनी के आधार पर दिया जाता है तो वहीं डेबिट कार्ड बैंक आपको अपने खाते से आसानी से कैश निकालने के लिए मुहैया कराती है. कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ अक्सर धोखाधड़ी के मामले सामने आते ही रहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने कार्ड का इस्तेमाल सावधानी के साथ कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -