सबसे महंगे शहरों में शुमार इस शहर में एक बेडरूम का किराया सुन आप रह जाएंगे दंग
ये तस्वीर चीन के हॉन्ग कॉन्ग के मॉन्ग कोक शहर की है. जिसमें एक लड़की यहां बने किराए के कमरे में बैठी नज़र आ रही है. शहर में बने इस तरह के रूम को 'नैनो फ्लैट्स' कहा जाता है. हॉन्ग कॉन्ग में ज्यादातर युवा प्रोफेशनल रहते हैं वो इसी तरह से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. (तस्वीर: एफपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार आर्टिफिशियल द्वीपों के बारें में भी सोच रही है और इसमें बनने वाले पार्कों को भी देश में बने पार्क की तरह ही बनाया जाएगा. डिजाइनर भी अपने कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए कंक्रीट पाइप्स और घरों को शिपिंग कंटेनरों के रूप में बनाने पर विचार कर रहे हैं. (तस्वीर: एफपी)
तस्वीर में चीन की निवासी मिशेल चौ चहल-कदमी कर अपने फ्लैट की ओर जाती दिख रही हैं. हॉन्ग कॉन्ग के कानून के मुताबिक, फ्लैट कितना छोटा हो इसकी कोई सीमा तय नहीं है. इस शहर में लोग ज्यादा से ज्यादा फ्लैट्स खरीदने के लिए तैयार रहते हैं जिसकी वजह से डेवल्पर्स काफी कम जगह में फ्लैट्स तैयार करते हैं. (तस्वीर: एफपी)
प्रॉपर्टी प्राइज़ के चक्कर में एनजी (29) की तरह कई लोग वीकेंड आने पर अपने घर चले जाते हैं. (तस्वीर: एफपी )
इस शहर में ज़ेग एनजी की तरह ऐसे लोग भी रहते हैं जो ज्यादा इनकम ना होने के कारण वीकेंड में अपने घर चले जाते हैं. (तस्वीर: एफपी )
लॉ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स खरीरदारों को इस कॉनसेप्ट के हिसाब से फ्लैट दिलाते हैं कि रहनेवाले सो सकें और किसी भी तरह का काम कर सकें. वो बताते हैं कि उनके पैरेंट्स ने 30 फीसदी अमाउंट अपार्टमेंट के लिए खरीदते वक्त दिया था और बची हुई राशि वो अपनी कमाई से देंगे. आगे कहते हैं कि जब आप अच्छी स्थिति में होते हैं तो आप खुद चीज़े खरीद सकते हैं. (तस्वीर: एफपी)
लॉ का जो फ्लैट है वो करीब 292 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. इसकी कीमत करीब 20,000 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर (1,73,423 रुपए) है. इसी कारण से उन्होंने अपने फर्नीचर ऐसे बनवाए हुए है जिसे जरूरत पड़ने पर एक डेस्क की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है. (तस्वीर: एफपी)
फाइनेंस वर्कर अर्दिआन लॉ (25) जिस अपार्टमेंट में रहते हैं उसके लिए वो करीब 765 यूएस डॉलर यानी 52,065 रुपए चुकाते हैं. जहां वो रहते हैं वो एक तरह की स्लिम ग्लास बिल्डिंग है और उसके हर फ्लोर पर चार अपार्टमेंट बने हैं. इनमें नैनो फ्लैट्स भी शामिल हैं. बता दें कि चीनी सरकार ने अपने नियम में बदलाव करते हुए एक घर के लिए जगह 215 स्क्वायर फीट (20 स्क्वायर मीटर) रखी है. (तस्वीर: एफपी)
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग दुनिया का रियल एस्टेट के मामले में सबसे महंगा राज्य है. यहां प्रति व्यक्ति आय के मुकाबले करीब 19.4 गुना घर ज्यादा महंगा मिलता है. (तस्वीर: एफपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -