Photos: बैरीकेड हटाकर, तेज आवाज में डीजे बजाते हुए दिल्ली में दाखिल हुए किसान
किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेताओं को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों में शामिल कुछ युवा किसान गणतंत्र परेड के लिए मंगलवार को तय समय से पहले बैरीकेड हटाकर देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गए. वहीं, ट्रैक्टर पर बैठे युवा किसान तेज आवाज में डीजे, तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को हाइवे पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं.
भारी तादाद में किसान एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में राष्ट्रीय तिरंगा भी दिख रहा है.
ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान संगठनों की तरफ से कुछ निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन फिलहाल इन निर्देशों का कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है.
नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ ये सभी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी कर रखी है. करनाल रोड़ पर कनटेनर लगाए गए हैं. सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में टैक्टर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सेंट्रल दिल्ली में मार्च निकालने की परमिशन नहीं दी है.
इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बल तैनात दिख रहे हैं.
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने तैयारी तेज कर दी है. सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टरों की तादाद बढ़ने लगी है.
दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों का संघ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने की योजना बनाई गई थी.
पंजाब में व्यापारियों ने मंडियां बंद रखकर किसानों का समर्थन किया है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे शहरों और गांवों से किसान दिल्ली बॉर्डर का रुख कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -