आपकी जासूसी करता है आपका फोन, पासवर्ड भी नहीं हैं SAFE
विल्सन ने कहा, इसका उपयोग निश्चित ही किसी दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जाता होगा. इंस्टॉल होना और जानकारी इकट्ठी करना काफी आसान है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसके लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं भेजा जाता और यूजर्स से कोई इजाजत नहीं ली जाती. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपको पता है कि आपके एंड्रायड फोन में मौजूद कुछ एप आपकी जासूसी करते हैं? जी हां, ये एप आपकी बातों को सुनते हैं, आपके व्यवहार पर नजर रखते हैं. यहां तक कि आपकी गतिविधि के स्क्रीनशॉट्स भी लेते हैं और उसे तीसरे पक्ष को भेज सकते हैं. यह जानकारी एक नए रिसर्च में सामने आई है. रिसर्चर्स ने कहा है कि मोबाइल के स्क्रीन पर आपके क्रियाकलापों के इन स्क्रीनशॉट्स और वीडियो में आपके यूजरनेम, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इन 17,000 एप में से 9,000 एप के पास स्क्रीनशॉट्स लेने की क्षमता थी. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
रिसर्चर्स ने कहा, हालांकि यह रिसर्च एंड्रायड फोन पर किए गए लेकिन इस विश्वास का कोई कारण नहीं है कि दूसरे आपरेटिंग सिस्टम कम खतरनाक होंगे. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
'हेडेक: जर्नल ऑफ हेड एंड फेस पेन' में प्रकाशित एक दूसरी रिसर्च से पता चला है कि माइग्रेन का पता लगाने के लिए विकसित एप भी तीसरे पक्ष को सूचनाएं भेजता है. यह भी निजता का हनन है क्योंकि मेडिकल एप से तीसरे पक्ष को डेटा भेजने के संबंध में कुछ कानूनी सुरक्षा प्रदान की गई है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
रिसर्च के मुताबिक, समूह ने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम में छात्रों के लिखित एक स्वचालित परीक्षण कार्यक्रम का उपयोग कर 17,000 से ज्यादा महत्वपूर्ण एप पर यह रिसर्च की गई है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिस्टो विल्सन ने कहा, रिसर्च में किसी भी प्रकार के ऑडियो लीक का पता नहीं चला. एक भी एप ने माइक्रोफोन को सक्रिय नहीं किया. उन्होंने कहा, उसके बाद हमने ऐसी चीजें देखी जिसकी हमे आशा नहीं थी. एप खुद ब खुद स्क्रीनशॉट्स ले रहे थे और तीसरे पक्ष को भेज रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बोस्टन के नार्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डेविड चोफनस ने कहा, हमने पाया कि सभी एप के पास आपके स्क्रीन को या जो कुछ भी आप टाईप करते हैं, उन्हें रिकार्ड करने की क्षमता है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -